Get App

8th Pay Commission:  पेंशनर्स को DA मिलना हो जाएगा बंद? सरकार ने कही ये बात

8th Pay Commission: क्या पेंशनर्स को 8वें वेतन आयोगा में डीए का फायदा नहीं मिलेगा? पेंशनर्स और कर्मचारियों को महंगा भत्ता मिलना बंद हो सकता है? दसअसल, केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स में बेचैनी फैलने लगी जब व्हाट्सऐप पर एक मैसेज तेजी से वायरल होने लगा

Edited By: Sheetalअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 10:48 AM
8th Pay Commission:  पेंशनर्स को DA मिलना हो जाएगा बंद? सरकार ने कही ये बात
8th Pay Commission: क्या पेंशनर्स को 8वें वेतन आयोगा में डीए का फायदा नहीं मिलेगा?

8th Pay Commission: क्या पेंशनर्स को 8वें वेतन आयोगा में डीए का फायदा नहीं मिलेगा? पेंशनर्स और कर्मचारियों को महंगा भत्ता मिलना बंद हो सकता है? दसअसल, केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स में बेचैनी फैलने लगी जब व्हाट्सऐप पर एक मैसेज तेजी से वायरल होने लगा। इस मैसेज में दावा किया गया था कि फाइनेंस एक्ट 2025 के बाद DA बढ़ोतरी और वेतन आयोग से मिलने वाले फायदे बंद हो जाएंगे। देखते ही देखते यह खबर सोशल मीडिया पर फैल गई और कई कर्मचारियों व पेंशनर्स के मन में सवाल उठने लगे कि क्या सही में सरकार महंगाई भत्ता और पेंशन फायदों में कोई बड़ी कटौती करने जा रहा है?

लेकिन PIB की फैक्ट चेक टीम ने इस दावे को पूरी तरह गलत बताया है। एजेंसी ने कहा कि सरकार ने किसी भी तरह की DA बढ़ोतरी या वेतन आयोग फायदों को बंद नहीं किया है। यह दावा सिर्फ गलतफहमी और सोशल मीडिया पर फैलाई गई अफवाहों का नतीजा है।

गलतफहमी कैसे हुई?

यह अफवाह दरअसल CCS (Pension) Rules 2021 के Rule 37(29)(c) में हुए एक छोटे से रिवीजन के गलत मतलब निकालने से हुई। नए नियम के अनुसार अगर कोई सरकारी कर्मचारी बाद में किसी PSU में अब्जॉर्ब होकर काम करता है और वहां किसी गंभीर अनुशासनहीनता (misconduct) के कारण नौकरी से निकल दिया जाता है, तो उसके सरकारी सर्विस में बीते सालों के रिटायरमेंट फायदों को भी खत्म किया जा सकता है। यानी PSU में misconduct होने पर रिटायरमेंट फायदों पर असर पड़ेगा। यह नियम सिर्फ PSU में अब्जॉर्ब हुए कर्मचारियों पर लागू है। बाकी सभी केंद्रीय सरकारी पेंशनर्स पर इसका कोई असर नहीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें