SBI Home Loan: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को राहत दी है। दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया हर महीने अपना MCLR रिवाइज करता है। इस बार बैंक ने MCLR में कोई बदलाव नहीं किया है। न ही MCLR बढ़ाया है और न ही घटाया है। यानी, आपकी EMI बढ़ने नहीं वाली है। MCLR की दरें आपकी होम और कार लोन की दरों से जुड़ी होती है। इनके बढ़ने और घटने का असर होम लोन ईएमआई पर कुछ समय के बाद नजर आता है। ये दरें 15 नवंबर 2025 से लागू हो चुकी हैं।
