Silver Price: दिवाली से पहले चांदी के लिए मचा हाहाकार! ₹2.74 लाख प्रति किलो तक जा सकता है भाव
Silver Price: दिवाली से पहले चांदी के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि मार्केट में भारी कमी और बढ़ती मांग के चलते इसमें 32% तक और उछाल आ सकता है। जानिए कितनी बढ़ सकती है कीमत।
नवकर स्टर्लिंग सिल्वर के अभय रांका के मुताबिक, चांदी जल्द ही $65-$70 प्रति औंस तक पहुंच सकती है।
Silver Price: दिवाली से पहले चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी जारी है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह रफ्तार अभी थमने वाली नहीं है। क्योंकि मार्केट में चांदी की भारी किल्लत है। ग्लोबल मार्केट में चांदी की कीमत $53 प्रति औंस के ऑल-टाइम हाई के करीब पहुंच चुकी है। भारत में भी चांदी पहली बार 2 लाख रुपये प्रति किलो के ऊपर पहुंच गई है। एक्सपर्ट के मुताबिक, अभी चांदी की कीमतों में लगभग 32% तक का उछाल आ सकता है।
चांदी की भारी कमी और सरकारों की खरीदारी
भारत में भी मांग बढ़ने और सप्लाई घटने से चांदी के दाम लगातार ऊपर जा रहे हैं। पर्पल ज्वेल्स के नितेश जैन के मुताबिक, 'अभी मार्केट में चांदी की भारी कमी है। यह सिर्फ दिवाली की वजह से नहीं है। सेंट्रल बैंक और सरकारें भी खरीदारी कर रही हैं। साथ ही इंडस्ट्री अपने भविष्य के दाम सुरक्षित करने के लिए अभी से बुकिंग कर रही है। यही वजह है कि चांदी ऊपर जा रही है और फिलहाल यह ट्रेंड जारी रहेगा।'
जैन ने कहा कि रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बावजूद चांदी अभी भी अंडरवैल्यूड है। उनके अनुसार, 'हमने ऑल-टाइम हाई तोड़ दिया है और अब यह $60 से $65 प्रति औंस तक जा सकती है।' जैन के अनुमान के हिसाब से मौजूदा स्तर से चांदी का रेट अभी लगभग 23% तक बढ़ सकता है।
₹20,000 का प्रीमियम और लंबा इंतजार
नवकर स्टर्लिंग सिल्वर के अभय रांका ने भी कहा कि चांदी जल्द ही $65-$70 प्रति औंस तक पहुंच सकती है। इसका मतलब है कि चांदी की कीमतों में अभी 32% तक तेजी आने का अनुमान है। उन्होंने बताया, 'बीच में थोड़ी गिरावट जरूर आ सकती है जिससे घबराहट बढ़ेगी, लेकिन उसके बाद रैली और बड़ी होगी।'
रांका के मुताबिक, भारत में चांदी की सप्लाई पर काफी दबाव है। खरीदारों को डिलीवरी के लिए कम से कम 15 दिन इंतजार करना पड़ रहा है और अगर तुरंत डिलीवरी चाहिए तो ₹15,000 से ₹20,000 का प्रीमियम देना पड़ रहा है।
भारत में कितना बढ़ेगा चांदी का दाम
भारत में फिलहाल चांदी सबसे ज्यादा महंगी चेन्नई में है। यह चांदी का रेट 2.07 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुका है। वहीं, दिल्ली समेत में अन्य बड़े मार्केट में चांदी करीब 1.90 लाख रुपये किलो बिक रही है। अगर नितेश के अनुमान के हिसाब से चांदी की कीमतों में 23% की तेजी आती है, तो यह चेन्नई में 2.54 लाख रुपये किलो हो जाएगी। वहीं, 32% बढ़त पर चांदी 2.73 लाख रुपये किलो तक पहुंचेगी।
अब इसकी तुलना दिल्ली और अन्य बाजारों से भी कर लेते हैं, जहां चांदी अभी 1.90 लाख रुपये किलो बिक रही है। अगर 23% बढ़ोतरी होती है, यहां कीमत 2.33 लाख रुपये किलो तक पहुंच जाएगी। वहीं, 32% बढ़त पर नया भाव 2.51 लाख रुपये किलो होगा।
चांदी के आयात पर निर्भर भारत
नितेश जैन ने बताया कि दुबई और लंदन से आने वाली चांदी $2 से $4 प्रति औंस के प्रीमियम पर बिक रही है। लेकिन जो मेटल भारत के लिए बुक हुआ है, वह अब तक पहुंचा नहीं है। उन्होंने कहा, 'भारत में चांदी की खुदाई बहुत कम होती है। हम पूरी तरह आयात पर निर्भर हैं। दिवाली के कारण मांग बहुत ज्यादा है, लेकिन मैन्युफैक्चरिंग के लिए कच्चा माल नहीं मिल रहा।'
सोने की डिमांड भी बढ़ी
सोने की मांग भी इस समय तेजी पर है, हालांकि सप्लाई की स्थिति थोड़ी बेहतर है। यूनिक चेन्स के सैय्यम मेहरा ने बताया, 'ज्वेलर्स पिछले कुछ महीनों से स्टॉक बना रहे हैं, और उन्हें बढ़ती कीमतों का फायदा मिल रहा है। हल्के और भारी दोनों तरह के गहनों की खरीदारी तेजी से हो रही है क्योंकि ग्राहकों को लग रहा है कि रेट और बढ़ेंगे।'
मेहरा ने बताया कि पुराने सोने को नए में बदलने का चलन भी तेजी से बढ़ा है। उन्होंने कहा, 'अब कुल खरीदारी का लगभग 17-20% पुराने गहनों से हो रहा है, जबकि पहले यह सिर्फ 7-10% था। हाल की रेट बढ़ोतरी के चलते लोग पुराने गहनों को फिर से बनवा रहे हैं।'
सोना-चांदी दोनों में रैली जारी
मेहरा के मुताबिक 22 कैरेट सोना अभी भी सबसे लोकप्रिय है, लेकिन कुछ जगहों पर 18 कैरेट ज्वेलरी की मांग बढ़ रही है। आने वाले महीनों में 9 कैरेट गहनों की डिमांड भी बढ़ सकती है। मेहरा के अनुसार, नवंबर तक सोने की कीमत ₹1,32,000 से ₹1,33,000 तक जा सकती है। अगले साल की पहली छमाही में यह ₹1,50,000 तक पहुंच सकती है।
सोना और चांदी दोनों में यह रैली ग्लोबल अनिश्चितताओं, अमेरिका-चीन व्यापार तनाव, निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की संभावित रेट कट उम्मीदों के कारण आई है। 2025 में भारत में चांदी ने सोने से बेहतर प्रदर्शन किया है। जहां सोना 58% बढ़ा, वहीं चांदी में अब तक 85% की तेजी आई है। यह दिखाता है कि त्योहारी सीजन से पहले सफेद धातु की मांग कितनी जोरदार है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।