WPL Auction 2026: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का चौथे सीजन की शुरुआत अगले साल होगी। वहीं इससे पहले डब्ल्यूपीएल 2026 की मेगा नीलामी का आयोजन किया जाएगा। इस बार नीलामी में नए और पुराने दोनों तरह के खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। टीमों के पास ये अच्छा मौका है कि वे सीजन शुरू होने से पहले अपनी टीम को फिर से मजबूत और बैलेंस बना सकें। डब्ल्यूपीएल 2026 की मेगा नीलामी का आयोजन 27 नवंबर को नई दिल्ली में किया जाएगा। सभी पांचों टीमें 27 नवंबर को दिल्ली में होने वाली मेगा नीलामी में पूरी तैयारी के साथ अपनी टीम को मजबूत करने उतरेंगी।
