Babar Azam: बाबर आजम को ICC ने सुनाई बड़ी सजा, पाकिस्तानी खिलाड़ी को मैदान पर गुस्सा दिखाना पड़ा भारी

Pakistan Cricketer Babar Azam : आईसीसी के मुताबिक, 31 वर्षीय बाबर ने ICC के आर्टिकल 2.2 का उल्लंघन किया, जो खेल के दौरान क्रिकेट इक्विपमेंट, कपड़ों, या मैदान से जुड़े किसी इक्विपमेंट के गलत इस्तेमाल से संबंधित है। इसके साथ ही बाबर के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट पॉइंट भी जोड़ दिया गया है। बाबार आजम का बीते 24 महीनों में यह पहला अपराध माना गया है

अपडेटेड Nov 18, 2025 पर 3:10 PM
Story continues below Advertisement
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को ICC ने बड़ी फटकार लगाई है।

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को ICC ने बड़ी फटकार लगाई है। ICC ने बाबर आजम को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है। इस वजह से उन पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में आउट होने के बाद बाबर आजन ने गुस्से में आकर स्टंप पर अपना बल्ला मार दिया था। 

आईसीसी के मुताबिक, 31 वर्षीय बाबर ने ICC के आर्टिकल 2.2 का उल्लंघन किया, जो खेल के दौरान क्रिकेट इक्विपमेंट, कपड़ों, या मैदान से जुड़े किसी इक्विपमेंट के गलत इस्तेमाल से संबंधित है। इसके साथ ही बाबर के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट पॉइंट भी जोड़ दिया गया है। बाबार आजम का बीते 24 महीनों में यह पहला अपराध माना गया है।

बाबर आजम पर हुआ ये एक्शन 

बता दें कि बाबर आजम पर जिस कारण ये एक्शन लिया गया है, वो घटना पाकिस्तान की बल्लेबाजी के 21वें ओवर में हुई, जब बाबर आजम आउट होने के बाद पवेलियन लौटते समय अपने बल्ले से स्टंप्स पर रखी गेंद को मार बैठे। इसे आईसीसी ने गलत व्यवहार माना। मैदानी अंपायर एलेक्स व्हार्फ और राशिद रियाज, तीसरे अंपायर शरफुद्दौला इब्ने शाहिद और चौथे अंपायर फैसल अफरीदी ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की। इसके बाद एमिरेट्स आईसीसी पैनल के मैच रेफरी अली नकवी ने सज़ा का प्रस्ताव दिया। बाबर ने अपनी गलती मान ली और सजा स्वीकार कर ली, इसलिए मामले में किसी औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

पाकिस्तानी बल्लेबाज की सीरीज में रहा अच्छा प्रदर्शन


मालूम को कि लेवल-1 उल्लंघन के मामलों में सजा एक साधारण फटकार से लेकर मैच फीस के 50 प्रतिशत तक कटौती और एक या दो डिमेरिट पॉइंट तक हो सकती है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इस मुकाबले में बाबर आजम का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने कुल 165 रन बनाए और अपना 20वां वनडे शतक भी जड़ा, जिससे वे सीरीज के सबसे सफल बल्लेबाज बने।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।