Get App

Delhi Blast: दिल्ली विस्फोट से पहले पुलवामा अपने घर गया था हमलावर! भाई को दिया था फोन, NIA को मिले अहम सबूत

Delhi Blast: दिल्ली में आत्मघाती हमला करने वाले डॉ. उमर उन नबी के मोबाइल फोन से कई चौंकाने वाले सबूत मिले हैं। उसने आत्मघाती हमले को 'शहादत अभियान' करार देते हुए एक वीडियो तैयार किया था। फिर लाल किले के पास ब्लास्ट करने से पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा स्थित अपने घर पर जाकर अपने भाई को ये फोन दे दिया

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 11:17 PM
Delhi Blast: दिल्ली विस्फोट से पहले पुलवामा अपने घर गया था हमलावर! भाई को दिया था फोन, NIA को मिले अहम सबूत
Delhi Blast News: उमर 10 नवंबर को लाल किले के बाहर वह कार चला रहा था, जिसमें विस्फोट के बाद 15 लोग मारे गए थे

Delhi Blast Investigation: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लाल किले पर आत्मघाती हमला करने वाले डॉ. उमर-उन-नबी का मोबाइल फोन बरामद किया है। उससे से कई चौंकाने वाले सबूत मिले है। उसने आत्मघाती हमले को 'शहादत अभियान' करार देते हुए एक वीडियो शूट किया था। फिर लाल किले के पास विस्फोटकों से लदी कार में ब्लास्ट करने से पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा स्थित अपने घर पर अपने भाई को ये फोन दे दिया। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि उमर के भाई जहूर इलाही को हिरासत में लेने और उससे पूछताछ के बाद महत्वपूर्ण सबूत सामने आए हैं।

उमर 10 नवंबर को लाल किले के बाहर विस्फोट वाला कार चला रहा था। इस ब्लास्ट में 15 लोग मारे गए थे। इलाही को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (श्रीनगर) जी.वी. संदीप चक्रवर्ती द्वारा गठित एक विशेष टीम ने गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी तब हुई, जब पूरे व्हाइट कॉलर आतंकी मॉड्यूल की साजिश का पर्दाफाश होना शुरू हुआ।

29 अक्टूबर तक घाटी में था उमर

अधिकारियों ने बताया कि शुरुआत में इनकार करने के बाद इलाही आखिरी में लगातार पूछताछ में टूट गया। उसने पूछताछकर्ताओं को बताया कि उमर 26 से 29 अक्टूबर के बीच कश्मीर घाटी में था। इलाही के मुताबिक, उमर ने उसे मोबाइल फोन इस स्पष्ट निर्देश के साथ दिया था कि अगर उसके बारे में कोई खबर सामने आए, तो इसे पानी में फेंक देना।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें