Delhi Blast Investigation: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लाल किले पर आत्मघाती हमला करने वाले डॉ. उमर-उन-नबी का मोबाइल फोन बरामद किया है। उससे से कई चौंकाने वाले सबूत मिले है। उसने आत्मघाती हमले को 'शहादत अभियान' करार देते हुए एक वीडियो शूट किया था। फिर लाल किले के पास विस्फोटकों से लदी कार में ब्लास्ट करने से पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा स्थित अपने घर पर अपने भाई को ये फोन दे दिया। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि उमर के भाई जहूर इलाही को हिरासत में लेने और उससे पूछताछ के बाद महत्वपूर्ण सबूत सामने आए हैं।
