Get App

अपनी ही कंपनी के रोज ₹110 करोड़ के शेयर बेच रहा था यह CEO, अब हुआ बड़ा खुलासा

एनवीडिया (Nvidia) के सीईओ और को-फाउंडर जेनसन हुआंग ने जून से अक्टूबर महीने के अंत तक, लगभग हर दिन एनवीडिया के 50,000 से 75,000 शेयर बेचे हैं। Nvidia के शेयरों का भाव को देखते हुए प्रत्येक ट्रांजैक्शन की वैल्यू आमतौर पर करीब 12 से 15 मिलियन डॉलर तक आती है।

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 11:11 PM
अपनी ही कंपनी के रोज ₹110 करोड़ के शेयर बेच रहा था यह CEO, अब हुआ बड़ा खुलासा
Nvidia Shares: एनवीडिया (Nvidia) मार्केट वैल्यू के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है

एनवीडिया (Nvidia) के सीईओ और को-फाउंडर जेनसन हुआंग की ओर से महीनों तक लगभग हर ट्रेडिंग सेशन में करोड़ों के शेयर बेचने की खबर ने बाजार में हलचल मचा दी है। अमेरिकी शेयर मार्केट की रेगुलेटर SEC को दाखिल फाइलिंग की एक AI-आधारित विशलेषण से यह जानकारी सामने आई है। इर रिपोर्ट के मुताबिक, हुआंग ने 2025 में कई महीनों तक हर रोज एनवीडिया के लगभग 13 मिलियन डॉलर (करीब ₹110 करोड़) के शेयर बेचे हैं।

हर कुछ दिनों में 50,000–75,000 शेयरों की बिक्री

SEC की फॉर्म-4 फाइलिंग्स के मुताबिक, जेनसन हुआंग ने जून से अक्टूबर महीने के अंत तक, लगभग हर दिन एनवीडिया के 50,000 से 75,000 शेयर बेचे हैं। Nvidia के शेयरों का भाव को देखते हुए प्रत्येक ट्रांजैक्शन की वैल्यू आमतौर पर करीब 12 से 15 मिलियन डॉलर तक आती है। AI टूल्स ने इन्हीं डेटा-ट्रेण्ड्स को मिलाकर “13 मिलियन डॉलर प्रति दिन” का औसत निकाला।

इन सभी शेयरों की बिकवाली एक Rule 10b5-1 ट्रेडिंग प्लान के तहत हुईं, जिसे हुआंग ने मार्च 2025 में अपनाया था। इस प्लान के तहत वे साल के अंत तक कंपनी के अधिकतम 60 लाख शेयर बेच सकते थे। Nvidia के शेयरों में इस साल आई तेजी को देखते, हुआंग की ओर से बेचे गए शेयरों की कुल वैल्यू 1 अरब डॉलर (8,800 करोड़ रुपये से अधिक) के भी पार कर गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें