एनवीडिया (Nvidia) के सीईओ और को-फाउंडर जेनसन हुआंग की ओर से महीनों तक लगभग हर ट्रेडिंग सेशन में करोड़ों के शेयर बेचने की खबर ने बाजार में हलचल मचा दी है। अमेरिकी शेयर मार्केट की रेगुलेटर SEC को दाखिल फाइलिंग की एक AI-आधारित विशलेषण से यह जानकारी सामने आई है। इर रिपोर्ट के मुताबिक, हुआंग ने 2025 में कई महीनों तक हर रोज एनवीडिया के लगभग 13 मिलियन डॉलर (करीब ₹110 करोड़) के शेयर बेचे हैं।
