Get App

IND vs SA: गुवाहाटी में नहीं खेले गिल तो कौन होगा रिप्लेसमेंट? आकाश चोपड़ा ने बताया

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 22 से गुवाहाटी में खेला जाएगा। इस सीरीज में साउथ अफ्रीका का टीम 1-0 से आगे है। वहीं शुभमन गिल का दूसरे टेस्ट में खेलना अभी तय नहीं है। पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने बताया गिल की जगह दूसरे टेस्ट मैच में कौन खेल सकता है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 5:59 PM
IND vs SA: गुवाहाटी में नहीं खेले गिल तो कौन होगा रिप्लेसमेंट? आकाश चोपड़ा ने बताया
गिल टीम के साथ गुवाहाटी जाएंगे लेकिन वे मैच खेल पाएंगे या नहीं, इस पर अभी भी सस्पेंस है

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 से 26 नवंबर के बीच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में साउथ अफ्रीका का टीम 1-0 से आगे है। वहीं भारतीय टीम इस मुकाबले में वापसी करके सीरीज को बराबरी पर खत्म करवाना चाहेगी तो वहीं साउथ अफ्रीका की टीम 2-0 से सीरीज जीतना चाहेगी। वहीं शुभमन गिल का दूसरे टेस्ट में खेलना अभी तय नहीं है। बता दें पहले टेस्ट के दूसरे दिन उनकी गर्दन में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से वे पहली पारी में रिटायर हर्ट हो गए थे।

गिल दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी करने नहीं आए। इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वे टीम के साथ गुवाहाटी तो पहुंचेंगे, लेकिन वे मैच खेल पाएंगे या नहीं, इस पर अभी भी संशय बना हुआ है। पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा के मुताबिक गिल की जगह कौन खेल सकता है।

गायकवाड़ को करना चाहिए शामिल

अगर शुभमन गिल दूसरे टेस्ट में नहीं उतर पाते, तो टीम में उनकी जगह साई सुदर्शन या देवदत्त पडिक्कल को खेलने का मौका मिल सकता है। लेकिन पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने कहा कि ऐसी स्थिति में सेलेक्टर्स को रुतुराज गायकवाड़ को टीम में शामिल करने पर भी गंभीरता से सोचना चाहिए। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “क्या रुतुराज गायकवाड़ को टेस्ट टीम में चुना जाना चाहिए? आप सोच रहे होंगे कि टीम तो पहले ही घोषित हो चुकी है और किसी खिलाड़ी को बाहर नहीं किया गया है, तो बदलाव कैसे होगा? दरअसल, शुभमन गिल की उपलब्धता को लेकर अभी भी स्थिति साफ नहीं है। उन्हें अस्पताल से छुट्टी तो मिल गई है, लेकिन वे दूसरे टेस्ट में खेल पाएंगे या नहीं, इस पर अब भी सवाल बना हुआ है।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें