IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 से 26 नवंबर के बीच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में साउथ अफ्रीका का टीम 1-0 से आगे है। वहीं भारतीय टीम इस मुकाबले में वापसी करके सीरीज को बराबरी पर खत्म करवाना चाहेगी तो वहीं साउथ अफ्रीका की टीम 2-0 से सीरीज जीतना चाहेगी। वहीं शुभमन गिल का दूसरे टेस्ट में खेलना अभी तय नहीं है। बता दें पहले टेस्ट के दूसरे दिन उनकी गर्दन में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से वे पहली पारी में रिटायर हर्ट हो गए थे।
