Get App

IND vs SA ODI series: वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह! आया ये बड़ा अपडेट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होगी। वहीं वनडे सीरीज से पहले सीनियर भारतीय खिलाड़ियों जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दोनों खिलाड़ियों के इस मैच में खेलने की संभावना कम है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 10:11 PM
IND vs SA ODI series: वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह! आया ये बड़ा अपडेट
हार्दिक पांड्या अभी क्वाड्रिसेप्स की चोट से उबर रहे हैं

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 22 से गुवाहाटी में खेला जाएगा। वहीं इसके बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेला जाएगा। वनडे मैचों की शुरुआत 30 नवंबर से होगी। वनडे सीरीज के लिए टीम का चयन जल्द ही होगा। वहीं मैच से पहले सीनियर भारतीय खिलाड़ियों जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दोनों खिलाड़ियों के इस मैच में खेलने की संभावना कम है।

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, हार्दिक पांड्या अभी क्वाड्रिसेप्स की चोट से उबर रहे हैं और फिलहाल सिर्फ टी20 जैसे छोटे प्रारूप पर ध्यान देना चाहते हैं। वहीं बुमराह को बीसीसीआई की वर्कलोड मैनेजमेंट योजना के तहत आराम दिया जा सकता है, ताकि उन्हें आगे की बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए फिट रखा जा सके।

कब खेलेंगे मैच हार्दिक

पीटीआई ने बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से बताया, “हार्दिक अपनी क्वाड्रिसेप्स चोट से अच्छी तरह ठीक हो रहे हैं और इस समय सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिटर्न टू प्ले (RTP) ट्रेनिंग कर रहे हैं। फिलहाल, इतनी गंभीर चोट के बाद उन्हें धीरे-धीरे अपना वर्कलोड बढ़ाना होगा। सीधे 50 ओवर के फॉर्मेट में उतरना जोखिम भरा हो सकता है। इसलिए टी20 विश्व कप तक, बीसीसीआई की मेडिकल टीम और हार्दिक दोनों उनकी वापसी को ध्यान में रखते हुए सिर्फ टी20 इंटरनेशनल मैचों पर ही फोकस करेंगे।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें