भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 22 से गुवाहाटी में खेला जाएगा। वहीं इसके बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेला जाएगा। वनडे मैचों की शुरुआत 30 नवंबर से होगी। वनडे सीरीज के लिए टीम का चयन जल्द ही होगा। वहीं मैच से पहले सीनियर भारतीय खिलाड़ियों जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दोनों खिलाड़ियों के इस मैच में खेलने की संभावना कम है।
