Nifty Outlook: मंगलवार को दबाव झेलने के बाद निफ्टी ने बुधवार को मजबूत रिकवरी की। इंडेक्स दिन के निचले स्तरों से तेज उछला और 142 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। शुरुआती कमजोरी के बाद लगभग तुरंत ही खरीदारी लौट आई और पूरी सेशन में मोमेंटम बना रहा। दिन के अंत में निफ्टी 26,053 पर 143 अंक ऊपर बंद हुआ। बाजार में यह तेजी भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर चल रही बातचीत को लेकर बढ़ी उम्मीदों से जुड़ी रही।
