Get App

Nifty Outlook: 20 नवंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: बुधवार की तेज रिकवरी के बाद अब सवाल यह है कि 20 नवंबर को निफ्टी किस दिशा में उछलेगा या फिसलेगा। क्या 26,400 का बड़ा स्तर टूटेगा, या सपोर्ट फिर से मार्केट की रफ्तार रोक देगा? एक्सपर्ट से जानिए अहम सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 9:54 PM
Nifty Outlook: 20 नवंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से
HDFC Securities के नंदीश शाह का कहना है कि निफ्टी फिलहाल 26,100 के बेहद अहम रेजिस्टेंस को टेस्ट कर रहा है।

Nifty Outlook: मंगलवार को दबाव झेलने के बाद निफ्टी ने बुधवार को मजबूत रिकवरी की। इंडेक्स दिन के निचले स्तरों से तेज उछला और 142 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। शुरुआती कमजोरी के बाद लगभग तुरंत ही खरीदारी लौट आई और पूरी सेशन में मोमेंटम बना रहा। दिन के अंत में निफ्टी 26,053 पर 143 अंक ऊपर बंद हुआ। बाजार में यह तेजी भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर चल रही बातचीत को लेकर बढ़ी उम्मीदों से जुड़ी रही।

अब गुरुवार 20 नवंबर को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, पहले जान लेते हैं कि बुधवार को बाजार में क्या खास हुआ।

किन स्टॉक्स में दिखी तेजी और गिरावट

निफ्टी के गेनर्स में Max Healthcare, और आईटी दिग्गज HCL Tech व Infosys सबसे आगे रहे। दूसरी ओर Tata Motors Passenger Vehicles, Coal India और Maruti पर दबाव देखा गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें