Stocks to Watch: गुरुवार 20 नवंबर को फोकस में रहेंगे 10 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: गुरुवार 20 नवंबर को 10 कंपनियों के स्टॉक्स पर निवेशकों की बारीक नजर रहेगी। इनसे जुड़े अहम बिजनेस अपडेट आए हैं। इससे इन शेयरों में बड़ी हलचल दिख सकती है। देखें पूरी लिस्ट।

अपडेटेड Nov 19, 2025 पर 9:08 PM
Story continues below Advertisement
NBCC को नागपुर महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (NMRDA) से ₹2,966 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है।

Stocks to Watch: गुरुवार 20 नवंबर को शेयर बाजार में कई कंपनियों के स्टॉक्स में एक्शन दिख सकता है। इंफ्रा, पावर, टायर, रियल एस्टेट, फाइनेंस और फार्मा सेक्टर की कंपनियों से अहम घोषणाएं हुई हैं। इनमें नए ऑर्डर से लेकर बिजनेस डील तक शामिल हैं। आइए जानते हैं कि गुरुवार के कारोबारी सत्र में कौन से स्टॉक्स निवेशकों और ट्रेडर्स के रडार पर रहेंगे।

NBCC

सरकारी कंपनी NBCC को नागपुर महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (NMRDA) से ₹2,966 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है। इस प्रोजेक्ट के तहत ‘नवीन नागपुर’ का डेवलपमेंट किया जाएगा।


Adani Enterprises

अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises को Jaiprakash Associates के अधिग्रहण के लिए कर्जदाताओं की कमेटी (CoC) से मंजूरी मिल गई है। यह अधिग्रहण प्रक्रिया अब औपचारिक रूप से अगले चरण में बढ़ गई है।

Samaan Capital

सम्मान कैपिटल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही में कंपनी पर कोई नकारात्मक टिप्पणी नहीं की गई और मामला अब पूरी तरह पूर्व प्रमोटर समीर गहलोत की गतिविधियों पर केंद्रित है। कंपनी ने बताया कि सभी रेगुलेटर्स पहले ही उसे क्लीन चिट दे चुके हैं और उसके खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई।

CG Power

पावर कंपनी CG Power को आयकर विभाग से AY 2018-19 के लिए ₹365 करोड़ का टैक्स डिमांड नोटिस मिला है। कंपनी इस असेसमेंट ऑर्डर के खिलाफ अपील दायर करेगी।

Info Edge

Info Edge ने बताया कि चिंतन ठक्कर ने 19 नवंबर से Whole-time Director और CFO के पद से इस्तीफा दे दिया है। 20 नवंबर से अंबरीश रघुवंशी अंतरिम CFO की जिम्मेदारी संभालेंगे।

JK Tyre

दिग्गज टायर कंपनी JK Tyre की सब्सिडियरी Cavendish Industries अपने 40 लाख शेयर SMMS Trust को ₹131 करोड़ में बेचेगी।

NTPC Green Energy

NTPC की सहायक कंपनी NTPC Green Energy Limited (NGEL) ने SCCL के साथ सोलर, विंड, हाइब्रिड, ग्रीन हाइड्रोजन और ग्रीन मोबिलिटी प्रोजेक्ट्स में सहयोग के लिए एक MoU साइन किया है।

Godawari Power

Godawari Power ने अपनी सहायक कंपनी Godawari New Energy में ₹125 करोड़ का निवेश किया है। यह यूनिट 10 GWh Battery Energy Storage System प्लांट स्थापित करेगी।

GlaxoSmithKline Pharmaceuticals

GSK ने जुबी चांडी को 1 दिसंबर 2025 से एशिया पैसिफिक क्षेत्र का वाइस प्रेसिडेंट (फाइनेंस) नियुक्त किया है। वे नए उत्तराधिकारी के आने तक CFO की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।

RPSG Ventures Limited

RPSG Ventures ने FSP Design Private Limited में 40% हिस्सेदारी खरीदकर उसे अपनी एसोसिएट कंपनी बना लिया है। यह अधिग्रहण 19 नवंबर 2025 से प्रभावी हो गया है।

Groww share price: 94% की तेजी के बाद लोअर सर्किट, समझिए क्या कह रहे वैल्यूएशन-फ्री फ्लोट के आंकड़े

Disclaimer: नीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।