अमेरिका शेयर मार्केट में गिरावट के चलते दुनिया के अधिकतर शेयर बाजार पिछले कुछ दिनों से दबाव में है। हालांकि इसके बावजूद भारतीय शेयर मार्केट मजबूत बने हुए हैं। सेंसेक्स और निफ्टी में 10 नवंबर से 17 नवंबर तक लगातार छह दिनों तक तेजी देखने को मिली और इस दौरान दोनों इंडेक्स 2% से अधिक चढ़े। वहीं अमेरिकी बाजारों में इसी अवधि में लगातार गिरावट देखी गई। आज बुधवार 19 नवंबर को भी भारतीय शेयर बाजार 0.61% की बढ़त के साथ बंद हुए, जो बताता है कि भारतीय शेयर मार्केट पर इस ग्लोबल उतार-चढ़ाव का सीमित असर पड़ रहा है?
