AWL Agri Shares: AWL एग्री बिजनेस के शेयरों में शुक्रवार 21 नवंबर को एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। इस ब्लॉक डील में कंपनी की लगभग 6.6% हिस्सेदारी का लेनदेन हुआ, जिसकी वैल्यू करीब 2400 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस ब्लॉक डील के बाद कंपनी के शेयर दवाब में आ गए और शुरुआती कारोबार में 2.53% गिरकर ₹269.75 पर ट्रेड कर रहे थे।
