Get App

अदाणी ग्रुप ने बेची इस कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी! ₹2400 करोड़ की हुई ब्लॉक डील, शेयर भी लुढ़के

AWL Agri Shares: AWL एग्री बिजनेस के शेयरों में शुक्रवार 21 नवंबर को एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। इस ब्लॉक डील में कंपनी की लगभग 6.6% हिस्सेदारी का लेनदेन हुआ, जिसकी वैल्यू करीब 2400 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस ब्लॉक डील के बाद कंपनी के शेयर दवाब में आ गए और शुरुआती कारोबार में .53% गिरकर ₹269.75 पर ट्रेड कर रहे थे

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 21, 2025 पर 11:11 AM
अदाणी ग्रुप ने बेची इस कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी! ₹2400 करोड़ की हुई ब्लॉक डील, शेयर भी लुढ़के
AWL Agri Shares: इस डील के लिए शेयरों का न्यूनतम भाव 275 रुपये प्रति शेयर रखा गया था

AWL Agri Shares: AWL एग्री बिजनेस के शेयरों में शुक्रवार 21 नवंबर को एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। इस ब्लॉक डील में कंपनी की लगभग 6.6% हिस्सेदारी का लेनदेन हुआ, जिसकी वैल्यू करीब 2400 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस ब्लॉक डील के बाद कंपनी के शेयर दवाब में आ गए और शुरुआती कारोबार में 2.53% गिरकर ₹269.75 पर ट्रेड कर रहे थे।

यह ब्लॉक डील ऐसे समय में हुआ है जब अदाणी ग्रुप लगातार इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचकर बाहर निकलने की प्रक्रिया में है। अदाणी ग्रुप के पास AWL एग्री बिजनेस में 20% हिस्सेदारी थी। हालांकि इस हफ्ते की शुरुआत में अदाणी ग्रुप ने ने अपनी 13% हिस्सेदारी विल्मर इंटरनेशनल (Wilmar International) की एक यूनिट को 4,646 करोड़ रुपये में ऑफ-मार्केट सौदे के जरिए बेच दी थी।

मनीकंट्रोल ने बाकी 7 परसेंट हिस्सेदारी के ब्लॉक डील के जरिए बेचने की योजना के बारे में पहले ही कई इंडस्ट्री सोर्सेज के जरिए बताया था। माना जा रहा है कि शुक्रवार के ब्लॉक डील के जरिए अदाणी ग्रुप इस कंपनी ने पूरी तरह बाहर निकल गई है।

हिस्सेदारी बेचने का तरीका: ‘क्लीन-आउट ट्रेड’

सब समाचार

+ और भी पढ़ें