कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने शुक्रवार को X पर एक क्रिप्टिक मैसेज पोस्ट किया, जिसके बाद राजनीति में नई अटकलें शुरू हो गईं। इसी बीच, उनके कुछ नजदीकी मंत्री और विधायक दिल्ली के लिए रवाना हुए, जिससे कांग्रेस की सरकार के भीतर शक्ति संघर्ष की चर्चा और तेज हो गई। शिवकुमार ने ये पोस्ट कन्नड़ भाषा में लिखा, जिसका मोटे तौर पर मतलब था, “जहां मेहनत होती है, वहां फल मिलता है; जहां भक्ति होती है, वहां भगवान होते हैं।”
