Get App

Richa Chadha: ऋचा चड्ढा ने बेटी की दिखाई एक झलक, पोस्टपार्टम रिकवरी और काम पर की खुलकर बात

Richa Chadha: ऋचा चड्ढा ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं। फोटोज में उनकी बेटी नजर आ रही है। हालांकि उन्होंने अपनी नन्ही परी का चेहरा रिवील नहीं किया है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Dec 12, 2025 पर 5:00 PM
Richa Chadha: ऋचा चड्ढा ने बेटी की दिखाई एक झलक, पोस्टपार्टम रिकवरी और काम पर की खुलकर बात
ऋचा चड्ढा ने पोस्टपार्टम रिकवरी और काम पर की खुलकर बात

Richa Chadha: ऋचा चड्ढा ने अली फजल एक बेटी के परेंट्स बन चुके हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी की तस्वीर के साथ एक पोस्ट शेयर किया। अभिनेत्री स्क्रीन पर कमबैक की तैयारी कर रही हैं। ऋचा चड्ढा ने मां बनने के बाद से इमोशनल, फिजिकल और ऑफिशियल चैलेंजेज के बारे में खुलकर बात की और लगभग दो साल बाद काम पर लौटने के अपने सफर का जिक्र किया।

अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर, अभिनेत्री ने कई तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “रविवार को, मैं लगभग दो साल बाद काम पर लौटी। हालांकि मैं पहले लौटना चाहती थी, लेकिन मेरा शरीर और मन बिल्कुल तैयार नहीं थे। इन समस्याओं के अलावा, मुझे अपने करीबी लोगों से ऑफिशियल चैलेंजेज और धोखे का सामना करना पड़ा। मैंने सीखा है कि इस इंडस्ट्री में बहुत कम लोग ही नैतिकता और साहस रखते हैं। ज्यादातर लोग इतने इमोशनलैस और अभाव की मानसिकता से ग्रस्त होते हैं। वे कभी खुश नहीं रहते। जिन लोगों ने मेरे सबसे कमजोर दौर में मेरे साथ बुरा किया है, शायद उन्हें अपने जीवन में कभी पर्याप्त प्यार नहीं मिला।”

मैं माफ कर देती हूं, लेकिन मैं कभी भूलती नहीं। अगर कभी मेरे से सामना हो तो इस बात का ध्यान रखना। तुम जानती हो कि तुम कौन हो। क्या तुम डरी हुई हो? अच्छा। अगर एक बच्चे को पालने में पूरे गांव का हाथ होता है, तो मां को सहारा देने के लिए अद्भुत सहयोग की ज़रूरत होती है, क्योंकि मां को याद ही नहीं रहता कि बच्चे के जन्म से पहले वह कौन थी। इससे उबरने में मुझे उम्मीद से ज़्यादा समय लगा। हर कोई कहता है कि ज़्यादा पोस्ट करो, ज़्यादा 'कंटेंट' बनाओ, लेकिन मैं सोशल मीडिया पर काम नहीं करती। मेरी अपनी ज़िंदगी है। मुझे इससे जुड़ी छोटी-छोटी बातें भी शेयर करने से डर लगता है, कहीं ऐसा न हो कि मुझे पॉडकास्ट के लिए "इस बारे में बात करने" के इंविटेशन मिल जाएं और कैमरे हर आंसू पर ज़ूम करते रहें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें