Get App

क्या 'कृष 4' में विलेन के रोल में नजर आएंगे रजत बेदी? अफवाहों पर राकेश रोशन ने तोड़ी चुप्पी

Krrish 4: कृष 4 को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह थी कि एक्टर रजत बेदी को फिल्म में विलेन के रोल के लिए चुना गया है। वहीं फिल्ममेकर राकेश रोशन ने इन खबरों को पूरी तरह गलत बताया है और साफ कर दिया है कि रजत बेदी का कृष 4 से कोई लेना-देना नहीं है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 05, 2026 पर 9:00 PM
क्या 'कृष 4' में विलेन के रोल में नजर आएंगे रजत बेदी? अफवाहों पर राकेश रोशन ने तोड़ी चुप्पी
रजत बेदी 'कोई… मिल गया' में नजर आ चुके हैं

बॉलीवुड फिल्म 'कृष 4' को फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं आए दिन इस फिल्म को लेकर नए-नए अपडेट सामने आते रहते हैं। वहीं हाल ही में सोशल मीडिया पर चर्चा थी कि एक्टर रजत बेदी को फिल्म 'कृष 4' में विलेन के रोल के लिए चुना गया है। हाल ही में रजत बेदी आर्यन खान की वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड में नजर आए थे। वहीं अब राकेश रोशन ने रजत बेदी को फिल्म में शामिल होने के अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है।

राकेश रोशन ने साफ उनका 'कृष 4' से कोई लेना-देना नहीं है। फिल्म में उनके शामिल होने को लेकर जो भी बातें चल रही थीं, उन्हें पूरी तरह गलत बताया गया है और इस तरह इन अटकलों पर अब विराम लग गया है।

अफवाहों का दिया जवाब

HT से बातचीत में फिल्ममेकर राकेश रोशन ने इन खबरों को साफ तौर पर गलत बताया। उन्होंने कहा कि “रजत बेदी के कृष 4 में एक्टिंग करने की खबर पूरी तरह झूठी है। किसी भी अफवाह में कोई सच्चाई नहीं है।” बता दें रजत बेदी 'कोई… मिल गया' में एक ग्रे-शेड वाले किरदार में नजर आ चुके हैं, जिसने आगे चलकर कृष यूनिवर्स की नींव रखी। हालांकि, राकेश रोशन के बयान से साफ हो गया है कि इस पुराने कोलेबोरेशन का आने वाली फिल्म की कास्टिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें