Groww Q2 Results: शुद्ध मुनाफा 12% बढ़कर ₹471 करोड़ रहा, लेकिन रेवेन्यू 9.5% लुढ़का

Groww Q2 Results: ग्रो की पैरेंट कंपनी बिलेनियर्स गैराज वेंचर्स ने शुक्रवार 21 नवंबर को लिस्टिंग के बाद अपने पहले तिमाही नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 12% बढ़कर 471.4 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 420.16 करोड़ रुपये रहा था

अपडेटेड Nov 21, 2025 पर 12:12 PM
Story continues below Advertisement
Groww Q2 Results: ग्रो का सितंबर तिमाही में रेवेन्यू घटकर 1,018.7 करोड़ रुपये रहा

Groww Q2 Results: ग्रो की पैरेंट कंपनी बिलेनियर्स गैराज वेंचर्स ने शुक्रवार 21 नवंबर को लिस्टिंग के बाद अपने पहले तिमाही नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 12% बढ़कर 471.4 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 420.16 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि कंपनी के रेवेन्यू में इस दौरान 9.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

ग्रो ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका रेवेन्यू घटकर 1,018.7 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,125.39 करोड़ रुपये रहा था। सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी के खर्चों में भी बड़ी कमी आई।

कंपनी के खर्च सितंबर तिमाही में गिरकर 432.6 करोड़ रुपये रह गए, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 589.80 करोड़ रुपये रहे थे। खर्च में कटौती से कंपनी के नेट प्रॉफिट को सपोर्ट मिला। एम्प्लॉई बेनिफिट खर्च 123.76 करोड़ रुपये रहा, जबकि दूसरे खर्च 291.01 करोड़ रुपये रहे।


वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में, कंपनी ने ऑपरेशन से 2,126.18 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 849.71 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट बताया। इसकी तुलना में, मार्च 2025 को खत्म हुए पूरे साल में कंपनी का रेवेन्यू 3,901.72 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 1,824.37 करोड़ रुपये रहा।

फर्म के कुल ट्रांजैक्शन करने वाले यूजर्स 1.9 करोड़ तक पहुंच गए, जो सालाना आधार पर 27% अधिक है, जबकि कुल कस्टमर एसेट्स 33% की बढ़ोतरी के साथ 2.7 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गए। कंपनी के शेयरहोल्डिंग लेटर से पता चला कि कुल कस्टमर एसेट्स में म्यूचुअल फंड्स का हिस्सा 53% था।

शेयर प्राइस में उतार-चढ़ाव

पिछले दो कारोबारी सत्रों में Groww के शेयरों में बड़ी बिकवाली देखी गई थी, जिसमें स्टॉक 17% गिर गया और कंपनी के मार्केट कैप से 23,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की वैल्यू मिट गई।

हालांकि आज शेयर में मजबूत रिकवरी देखने को मिली। सुबह 9:56 बजे Groww का मार्केट कैप फिर से 1,03,300 करोड़ रुपये के ऊपर पहुंच गया। शेयर ने 7% से ज्यादा उछाल लेकर 168.39 रुपये का इंट्रा-डे हाई बनाया।

इस स्तर पर स्टॉक अपने 112 रुपये के लिस्टिंग प्राइस से 50% और 100 रुपये के IPO प्राइस से 68% ऊपर ट्रेड कर रहा था। हालांकि रिजल्ट्स जारी होने के बाद कुछ मुनाफावसूली हुई और शेयर 10:43 बजे 5% की बढ़त के साथ 163.97 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

यह भी पढ़ें- निफ्टी को ऊपर ले जा रहे सिर्फ 6 स्टॉक्स? 1,550 अंकों की तेजी में रहा 60% योगदान

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।