Biocon share price: ब्रोकरेज फर्म Citi ने बायोफार्मास्यूटिकल कंपनी Biocon के शेयरों को डबल डाउनग्रेड दिया है। उसने Biocon के स्टॉक को Buy से Sell रेटिंग दे दी है। साथ ही, टारगेट प्राइस भी घटाकर ₹430 से ₹360 कर दिया गया है। नए टारगेट का मतलब है कि मौजूदा स्तरों से शेयर में अभी भी लगभग 12% की गिरावट की गुंजाइश है।
