Get App

फार्मा कंपनी को दोहरा झटका! ब्रोकरेज ने Buy से डाउनग्रेड कर Sell रेटिंग दी, टारगेट प्राइस भी घटाया

Biocon share price: ब्रोकरेज फर्म Citi ने Biocon को Buy से Sell में डाउनग्रेड करते हुए टारगेट प्राइस घटा दिया है। ब्रोकरेज का मानना है कि वैल्यूएशन महंगा है, बायोसिमिलर मार्केट में प्राइसिंग दबाव बढ़ रहा है। साथ ही, USFDA नियमों में बदलाव से कंपटीशन तेज हो सकता है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 6:03 PM
फार्मा कंपनी को दोहरा झटका! ब्रोकरेज ने Buy से डाउनग्रेड कर Sell रेटिंग दी, टारगेट प्राइस भी घटाया
Biocon का शेयर बुधवार को 2.8% गिरकर ₹409.8 पर बंद हुआ।

Biocon share price: ब्रोकरेज फर्म Citi ने बायोफार्मास्यूटिकल कंपनी Biocon के शेयरों को डबल डाउनग्रेड दिया है। उसने Biocon के स्टॉक को Buy से Sell रेटिंग दे दी है। साथ ही, टारगेट प्राइस भी घटाकर ₹430 से ₹360 कर दिया गया है। नए टारगेट का मतलब है कि मौजूदा स्तरों से शेयर में अभी भी लगभग 12% की गिरावट की गुंजाइश है।

वैल्यूएशन को बताया ‘महंगा’

Citi ने कहा कि Biocon का वैल्यूएशन बहुत ज्यादा है। कंपनी का 1-year forward P/E अपने 5 साल के औसत से दो स्टैंडर्ड डेविएशन ऊपर है, जबकि EV/EBITDA भी औसत से काफी ऊपर है। वो भी Biocon Biologics और Syngene में हिस्सेदारी बेचने के बावजूद।

बिजनेस सेगमेंट को झटका

सब समाचार

+ और भी पढ़ें