अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के बुधवार को जारी मिनट्स से पता चला कि अक्टूबर में हुई मीटिंग में केंद्रीय बैंक के अधिकारियों के बीच इंटरेस्ट रेट में कटौती को लेकर मतभेद थे। वे इस बात पर बंटे हुए थे कि सुस्त लेबर मार्केट या जिद्दी महंगाई बड़े इकोनॉमिक खतरे हैं। फेडरल ओपन मार्केट कमेटी ने मीटिंग में रेट कट को मंजूरी तो दे दी, लेकिन आगे का रास्ता कम पक्का दिख रहा है। अधिकारियों के बीच असहमति दिसंबर के आउटलुक पर भी बनी हुई है। अधिकारियों ने और कटौती की जरूरत पर शक जताया है। कई लोगों ने कहा कि कम से कम 2025 खत्म होने तक और कटौती की जरूरत नहीं है।
