Get App

अक्टूबर में रेट कट पर कैसे बंटे हुए थे फेडरल रिजर्व के अधिकारी, मिनट्स से आया सामने; दिसंबर के आउटलुक पर भी असहमति

मीटिंग के मिनट्स से पता चला कि 44-दिन के फेडरल गवर्नमेंट शटडाउन के दौरान सरकारी डेटा की कमी के कारण फैसला लेना मुश्किल हो गया था। रुकावट के दौरान लेबर मार्केट, महंगाई और कई दूसरे मेट्रिक्स पर रिपोर्ट न तो बनाई गईं और न ही जारी की गईं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 8:09 AM
अक्टूबर में रेट कट पर कैसे बंटे हुए थे फेडरल रिजर्व के अधिकारी, मिनट्स से आया सामने; दिसंबर के आउटलुक पर भी असहमति
कई लोगों ने कहा कि कम से कम 2025 खत्म होने तक और कटौती की जरूरत नहीं है।

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के बुधवार को जारी मिनट्स से पता चला कि अक्टूबर में हुई मीटिंग में केंद्रीय बैंक के अधिकारियों के बीच इंटरेस्ट रेट में कटौती को लेकर मतभेद थे। वे इस बात पर बंटे हुए थे कि सुस्त लेबर मार्केट या जिद्दी महंगाई बड़े इकोनॉमिक खतरे हैं। फेडरल ओपन मार्केट कमेटी ने मीटिंग में रेट कट को मंजूरी तो दे दी, लेकिन आगे का रास्ता कम पक्का दिख रहा है। अधिकारियों के बीच असहमति दिसंबर के आउटलुक पर भी बनी हुई है। अधिकारियों ने और कटौती की जरूरत पर शक जताया है। कई लोगों ने कहा कि कम से कम 2025 खत्म होने तक और कटौती की जरूरत नहीं है।

सीएनबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मिनट्स में कहा गया, "कई पार्टिसिपेंट्स ने यह अंदाजा लगाया कि अगर आने वाले इंटरमीटिंग पीरियड में इकोनॉमी उनकी उम्मीद के मुताबिक आगे बढ़ती है, तो दिसंबर में फेडरल फंड्स रेट के लिए टारगेट रेंज को और कम करना सही हो सकता है। कई पार्टिसिपेंट्स ने सुझाव दिया कि, उनके इकोनॉमिक आउटलुक के हिसाब से, बाकी बचे साल के लिए टारगेट रेंज में कोई बदलाव न करना सही होगा।"

ज्यादातर पार्टिसिपेंट्स ने भविष्य में और रेट कट की संभावना देखी

मिनट्स में कहा गया है, "मॉनेटरी पॉलिसी के शॉर्ट-टर्म कोर्स पर चर्चा करते हुए, पार्टिसिपेंट्स ने इस बारे में बहुत अलग-अलग विचार बताए कि कमेटी की दिसंबर मीटिंग में कौन सा पॉलिसी डिसीजन सबसे सही रहेगा।" मिनट्स में यह भी नोट किया गया कि ज्यादातर पार्टिसिपेंट्स ने भविष्य में और रेट कट की संभावना देखी, हालांकि ज़रूरी नहीं कि यह दिसंबर में ही हो।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें