Get App

Groww Share price: ग्रो के शेयरों के लिए आने वाले हैं दो बड़े ट्रिगर, दिख सकती है बड़ी हलचल

Groww Share price: Groww के शेयर लगातार गिर रहे हैं और मंगलवार के हाई से 18% टूट चुके हैं। अब Groww के लिए दो अहम ट्रिगर आने वाले हैं, जिनसे शेयरों में बड़ी हलचल दिख सकती है। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 11:16 PM
Groww Share price: ग्रो के शेयरों के लिए आने वाले हैं दो बड़े ट्रिगर, दिख सकती है बड़ी हलचल
बुधवार को Groww के शेयरों का प्राइस बैंड 20% से घटाकर 10% कर दिया गया था।

Groww Share price: ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म Groww की पैरेंट कंपनी Billionbrains Garage Ventures Ltd. के शेयर गुरुवार (20 नवंबर) को 8% और टूट गए। इससे पहले बुधवार को शेयर में 10% का लोअर सर्किट लगा था। मंगलवार के इंट्रा-डे हाई ₹193 से स्टॉक अब तक लगभग 18% गिर चुका है। अब 21 नवंबर और 10 दिसंबर को Groww के शेयरों के लिए दो अहम ट्रिगर पॉइंट आने वाले हैं।

प्राइस बैंड घटा, बिकवाली बढ़ी

बुधवार को Groww के शेयरों का प्राइस बैंड 20% से घटाकर 10% कर दिया गया था। मंगलवार के क्लोजिंग तक स्टॉक अपने ₹100 के IPO प्राइस से लगभग 90% ऊपर था। मौजूदा कीमत पर 1.65 करोड़ शेयरों के सेल ऑर्डर पेंडिंग हैं, जबकि कोई भी बाय ऑर्डर नहीं है।

ट्रेडिंग वॉल्यूम में उछाल, डिलीवरी कम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें