Groww Share price: ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म Groww की पैरेंट कंपनी Billionbrains Garage Ventures Ltd. के शेयर गुरुवार (20 नवंबर) को 8% और टूट गए। इससे पहले बुधवार को शेयर में 10% का लोअर सर्किट लगा था। मंगलवार के इंट्रा-डे हाई ₹193 से स्टॉक अब तक लगभग 18% गिर चुका है। अब 21 नवंबर और 10 दिसंबर को Groww के शेयरों के लिए दो अहम ट्रिगर पॉइंट आने वाले हैं।
