Get App

लाइव ब्लॉग

Sujata Yadav NOVEMBER 20, 2025 / 3:37 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 446 अंक चढ़ा, निफ्टी 26,200 के आसपास हुआ बंद,डिफेंस, IT, एनर्जी शेयरों में दिखी तेजी

Stock Market Highlight: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 446.21 अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 85,632.68 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 139.50 अंक यानी0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 26,192.15 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight: सेंसेक्स वीकली एक्सपायरी पर बाजार बढ़त पर बंद हुआ। सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी बैंक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुआ। डिफेंस, IT, एनर्जी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। PSU बैंक, फार्मा, रियल्टी शेयरों में दबाव रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 446.21 अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 85,632.68 के स्तर पर बंद

 Stock Market Highlight:सेंसेक्स वीकली एक्सपायरी पर बाजार बढ़त पर बंद हुआ। सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ।
Stock Market Highlight:सेंसेक्स वीकली एक्सपायरी पर बाजार बढ़त पर बंद हुआ। सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ।
NOVEMBER 20, 2025 / 3:32 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ

सेंसेक्स वीकली एक्सपायरी पर बाजार बढ़त पर बंद हुआ। सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी बैंक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुआ। डिफेंस, IT, एनर्जी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। PSU बैंक, फार्मा, रियल्टी शेयरों में दबाव रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 446.21 अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 85,632.68 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 139.50 अंक यानी0.54  फीसदी की बढ़त के साथ 26,192.15 के स्तर पर बंद हुआ।

    NOVEMBER 20, 2025 / 3:24 PM IST

    Stock Market Live Update: गुडलक डिफेंस को एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला

    गुडलक डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड, जो गुडलक इंडिया की सब्सिडियरी है, को USD 6 मिलियन का एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला है।

      NOVEMBER 20, 2025 / 3:05 PM IST

      Stock Market Live Update: ग्लोबस स्पिरिट्स ₹500 करोड़ फंड जुटाने की योजना बना रही है, FPI लिमिट 20% तक बढ़ाई जाएगी

      ग्लोबस स्पिरिट्स लिमिटेड के बोर्ड ने गुरुवार, 20 नवंबर को एक या ज़्यादा हिस्सों में ₹500 करोड़ तक का फंड जुटाने की मंज़ूरी दे दी। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि फंड जुटाने का काम कई तरीकों से किया जा सकता है, जिसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIPs), प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट, प्राइवेट प्लेसमेंट, या इनका कोई भी कॉम्बिनेशन, या कोई और तरीका शामिल है।

        NOVEMBER 20, 2025 / 2:34 PM IST

        Stock Market Live Update:ज्योति CNC ऑटोमेशन की ब्रांच ने नई प्रोडक्शन फैसिलिटी शुरू किया

        कंपनी की सब्सिडियरी ह्यूरॉन ग्रैफेनस्टैंडेन SAS ने फ्रांस में अपनी मौजूदा जगह पर एक नई प्रोडक्शन फैसिलिटी शुरू की है। ज्योति CNC ऑटोमेशन का प्राइस Rs 15.05 या 1.54 परसेंट बढ़कर Rs 992.05 पर था।

        इसने Rs 1,002.00 का इंट्राडे हाई और Rs 980.45 का इंट्राडे लो छुआ है। यह 62,181 शेयरों के वॉल्यूम के साथ ट्रेड कर रहा था, जबकि इसके पांच दिन के एवरेज 65,156 शेयरों के वॉल्यूम के मुकाबले -4.57 परसेंट की कमी आई है।

        शेयर ने 18 दिसंबर, 2024 और 28 फरवरी, 2025 को क्रमशः 52-हफ़्ते का हाई 1,501.65 रुपये और 52-हफ़्ते का लो 750.20 रुपये छुआ। अभी, स्टॉक अपने 52-हफ़्ते के हाई से 33.94 प्रतिशत नीचे और अपने 52-हफ़्ते के लो से 32.24 प्रतिशत ऊपर ट्रेड कर रहा है।

          NOVEMBER 20, 2025 / 2:23 PM IST

          Stock Market Live Update:एक्सिस सिक्योरिटीज़ केसीनियर रिसर्च एनालिस्ट देवेया गगलानी की राय

          पिछले सेशन में कॉमेक्स गोल्ड में ज़्यादा उतार-चढ़ाव देखा गया। बढ़ते जियोपॉलिटिकल टेंशन के बीच कीमतें थोड़ी देर के लिए $4,100 के निशान से ऊपर चली गईं। हालांकि, फेडरल रिजर्व की लेटेस्ट मीटिंग के मिनट्स जारी होने के बाद मेटल ने अपनी बढ़त कम कर ली, क्योंकि मार्केट पार्टिसिपेंट्स ने U.S. इंटरेस्ट रेट ट्रैजेक्टरी के बारे में और सुराग के लिए आने वाले इकोनॉमिक डेटा पर अपना ध्यान दिया।

          ट्रेडर्स अब नॉन-फार्म पेरोल डेटा पर फोकस कर रहे हैं जो आज शाम को जारी किया जाएगा ताकि रेट कट ट्रैजेक्टरी के बारे में FOMC से संकेत ले सकें।

          घरेलू मार्केट में 121000 के लेवल के आसपास मजबूत सपोर्ट है। इससे नीचे ब्रेकडाउन होने पर कीमतें 119000 के लेवल तक नीचे जा सकती हैं।

            NOVEMBER 20, 2025 / 2:12 PM IST

            Stock Market Live Update:PVR INOX ने दिल्ली में 792 सीटों का 6-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स खोला

            दिल्ली में 792 सीटों का 6-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स खोला। PVR INOX ने दिल्ली में 792 सीटों का 6-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स खोला।

              NOVEMBER 20, 2025 / 2:07 PM IST

              Stock Market Live Update: डेटा सेंटर थीम के शेयर दौड़े

              NVIDIA के उम्मीद से बेहतर नतीजों से डेटा सेंटर थीम से जुड़े शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिला। कमिंस करीब तीन परसेंट उछाल के साथ वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। साथ ही MTAR TECH और नेटवेब भी करीब 4% चढ़े।

                NOVEMBER 20, 2025 / 1:43 PM IST

                Stock Market Live Update: मैन इंडस्ट्रीज ने अरामको एशिया के साथ MoU साइन किया

                मैन इंडस्ट्रीज (इंडिया) ने अरामको एशिया इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक MoU साइन किया है। यह MoU मैन इंडस्ट्रीज (इंडिया) लिमिटेड या उसकी किसी भी सब्सिडियरी कंपनी के प्रोडक्ट रेंज की लॉन्ग-टर्म सप्लाई और सऊदी अरब में एक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लगाने की बिज़नेस संभावना का पता लगाने के लिए किया गया है।

                  NOVEMBER 20, 2025 / 1:39 PM IST

                  Stock Market Live Update: फिजिक्सवाला के शेयर 15% गिरा, बिकवाली से मार्केट कैप में करीब ₹10,000 करोड़ की आई कमी

                  एडटेक प्लेटफॉर्म फिजिक्सवाला लिमिटेड के शेयर गुरुवार, 20 नवंबर को और 15% गिर गए, जिससे इस हफ्ते की शुरुआत में मार्केट में अच्छी शुरुआत के बावजूद बुधवार को शुरू हुई गिरावट और बढ़ गई।

                  कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन अब घटकर ₹34,888.25 करोड़ हो गया है, जो 18 नवंबर को लिस्टिंग के समय करीब ₹45,974.84 करोड़ के वैल्यूएशन से काफी कम है। स्टॉक अब सिर्फ तीन सेशन में अपने लिस्टिंग प्राइस से 16% गिर गया है। करेक्शन के बावजूद, शेयर अभी भी ₹109 प्रति शेयर के IPO प्राइस से 11% ऊपर ट्रेड कर रहे हैं।

                    NOVEMBER 20, 2025 / 1:38 PM IST

                    Stock Market Live Update: मार्कसंस फार्मा की ब्रांच को UK MHRA से मार्केटिंग ऑथराइज़ेशन मिला

                    UK में कंपनी की पूरी तरह से मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी रेलॉनकेम लिमिटेड को अपने प्रोडक्ट सेटिरिज़िन डाइहाइड्रोक्लोराइड 1 mg/ml ओरल सॉल्यूशन के लिए UK MHRA से मार्केटिंग ऑथराइज़ेशन मिला है।

                      NOVEMBER 20, 2025 / 12:39 PM IST

                      Stock Market Live Update: ट्रांसरेल लाइटिंग को नए ऑर्डर में Rs 548 करोड़ मिले

                      ट्रांसरेल लाइटिंग को कुल 548 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं, जिसमें MENA क्षेत्र के नए देश में एक बड़ा इंटरनेशनल ट्रांसमिशन लाइन EPC प्रोजेक्ट भी शामिल है।इन नए ऑर्डर के साथ, FY26 के लिए कंपनी का कुल ऑर्डर इनफ्लो बढ़कर Rs 4,285 करोड़ से ज़्यादा हो गया है।

                        NOVEMBER 20, 2025 / 12:19 PM IST

                        Stock Market Live Update:बायोकॉन पर सिटी की रिपोर्ट

                        सिटी ने बायोकॉन पर बिकवाली की राय देते हुए टारगेट प्राइस 360 रुपये तय किया है। FDA गाइडलाइंस में बदलाव से मार्जिन और वैल्युएशन पर असर संभव है। कंपनी बायोसिमिलर R&D एग्जीक्यूशन के लिहाज से दुनिया की दिग्गज है। ब्रोकरेज ने कहा कि मार्केट के प्रोडक्ट की प्राइस में नरमी जारी है। पाइपलाइन मॉलेक्यूल के सामने भी कंपिटीशन की चुनौती है। बायोसिमिलर बिक्री अनुमान से कम रह सकती है। 1HFY26 में Biocon Biologics की कोर मार्जिन फ्लैट रही।

                          NOVEMBER 20, 2025 / 12:13 PM IST

                          Stock Market Live Update: लिकर कंपनियों में खरीदारी, अल्कोहल इंडस्ट्रीज की तेलंगाना सरकार को चिट्ठी

                          ज्यादातर लिकर कंपनियों में आज खरीदारी नजर आ रही है। अल्कोहल इंडस्ट्रीज की तेलंगाना सरकार को चिट्ठी लिखी। $34 Cr यानी करीब 3000 करोड़ रुपये का बकाया चुकाने का अनुरोध किया। रायटर्स के अनुसार 12 नवंबर को अल्कोहल इंडस्ट्रीज ने चिट्ठी भेजी। तेलंगाना देश के सबसे ज्यादा अल्कोहल खपत वाले राज्यों में से एक है। इंडस्ट्री ने कहा बकाया भुगतान में देरी से इंडस्ट्री की मुश्किल बढ़ी। तेलगांना में कंपनियों को सरकारी डिपो मे ही अल्कोहल सप्लाई करनी पड़ती है। सरकारी डिपा से रिटेलर्स को अल्होहल सप्लाई की जाती है। मजबूरन कंपनियां सरकारी भुगतान पर निर्भर रहती है।

                            NOVEMBER 20, 2025 / 12:10 PM IST

                            Stock Market Live Update:हीरो मोटोकॉर्प पर जेपी मॉर्गन की राय

                            जेपी मॉर्गन ने रेटिंग बढ़ाकर 'ओवरवेट' की थी और प्राइस टारगेट बढ़ाकर ₹6850 प्रति शेयर कर दिया था। ब्रोकरेज जेपी मॉर्गन ने कहा है कि हाल ही में GST में कटौती से टू-व्हीलर मार्केट के निचले आधे हिस्से में डिमांड फिर से बढ़ गई है। इस हिस्से में हीरो की मजबूत मौजूदगी है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि फंडामेंटल्स के मजबूत होते रहने से वैल्यूएशन गैप कम होगा। हीरो मोटोकॉर्प के शेयर को कवर करने वाले 42 एनालिस्ट्स में से 24 ने 'बाय' रेटिंग दी है। 13 ने 'होल्ड' और 5 ने 'सेल' रेटिंग दी है।

                              NOVEMBER 20, 2025 / 12:03 PM IST

                              Stock Market Live Update:ब्लू क्लाउड ने आंध्र प्रदेश इकोनॉमिक डेवलपमेंट बोर्ड के साथ MoU साइन किया

                              ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस ने आंध्र प्रदेश सरकार के आंध्र प्रदेश इकोनॉमिक डेवलपमेंट बोर्ड (APEDB) के साथ एक MoU साइन किया है, जिसके तहत राज्य के हेल्थकेयर सेक्टर में लगभग 400 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया जाएगा।

                                NOVEMBER 20, 2025 / 11:59 AM IST

                                Stock Market Live Update: निवेशकों के US रेट कट की उम्मीदों को कम करने से सोना स्थिर हुआ

                                दो दिन की बढ़त के बाद सोना स्थिर हुआ, क्योंकि निवेशकों ने अगले महीने फेडरल रिजर्व से इंटरेस्ट रेट कट की उम्मीदों को कम कर दिया। पिछले दो सेशन में लगभग 1% बढ़ने के बाद, बुलियन $4,070 प्रति औंस के करीब ट्रेड कर रहा था। US अक्टूबर की एम्प्लॉयमेंट रिपोर्ट पब्लिश नहीं करेगा, जिससे फेड पॉलिसीमेकर्स को साल की अपनी आखिरी मीटिंग से पहले कोई ज़रूरी डेटा नहीं मिलेगा। इस बीच, अक्टूबर की मीटिंग के मिनट्स से पता चला कि कई अधिकारियों ने कहा कि 2025 के बाकी समय के लिए रेट्स को स्थिर रखना सही रहेगा।

                                  NOVEMBER 20, 2025 / 11:54 AM IST

                                  Stock Market Live Update: निफ्टी 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचा

                                  निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा। निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में खरीदारी देखने को मिला। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचा।

                                    NOVEMBER 20, 2025 / 11:36 AM IST

                                    Stock Market Live Update: सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन की राय

                                    सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन का कहना है कि निफ्टी के लिए 26,100, 26,250 पर रेजिस्टेस और 25,860, 25,740 पर सपोर्ट है। निफ्टी फ्यूचर्स 26,000–26,050 की रेंज में खरीदें, 25,910 के स्टॉप-लॉस के साथ, 26,250 का टारगेट रखें।नीलेश जैन का कहना है कि निफ्टी के लिए 59,510, 60,000 पर रेजिस्टेस और 58,700, 58,200 पर सपोर्ट है। ट्रेडर्स 59,100–59,200 ज़ोन में बैंक निफ्टी फ्यूचर्स में लॉन्ग पोजीशन शुरू कर सकते हैं, जिसमें स्टॉप-लॉस 58,700 से नीचे रखा जाएगा, और 59,600–60,000 का टारगेट होगा।

                                      NOVEMBER 20, 2025 / 11:17 AM IST

                                      Stock Market Live Update: जयप्रकाश एसोसिएट्स, मंगलम ड्रग्स और दूसरी कंपनियाँ आज अपनी कमाई की घोषणा करेंगी

                                      जयप्रकाश एसोसिएट्स, मंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक्स, भारत ग्लोबल डेवलपर्स, डायनामिक प्रोडक्ट्स, गोयल एसोसिएट्स और विक्टोरिया एंटरप्राइजेज 20 नवंबर को तिमाही कमाई जारी करेंगी।

                                        NOVEMBER 20, 2025 / 10:50 AM IST

                                        Stock Market Live Update:COC की मंज़ूरी के बाद अडानी एंटरप्राइजेज को जयप्रकाश एसोसिएट्स के अधिग्रहण के लिए LOI मिला

                                        इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड के तहत कॉर्पोरेट इन्सॉल्वेंसी रिज़ॉल्यूशन प्रोसेस (CIRP) से गुज़र रही कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स की कमिटी ऑफ़ क्रेडिटर्स (CoC) ने अडानी एंटरप्राइजेज के जमा किए गए रिज़ॉल्यूशन प्लान को मंज़ूरी दे दी है। अडानी एंटरप्राइजेज को जयप्रकाश एसोसिएट्स के अधिग्रहण के लिए 19 नवंबर को रिज़ॉल्यूशन प्रोफेशनल से लेटर ऑफ़ इंटेंट (LOI) मिला है।

                                          NOVEMBER 20, 2025 / 10:39 AM IST

                                          Stock Market Live Update:BSE के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब, स्टॉक 2025 के दूसरे सबसे अच्छे महीने की ओर बढ़ा

                                          बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) लिमिटेड के शेयर गुरुवार, 20 नवंबर को करीब 2% की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं, जिससे लगातार तीसरे महीने उनकी बढ़त जारी है। इस तीन दिन की बढ़त के दौरान स्टॉक 5% बढ़ा है और पिछले 9 ट्रेडिंग सेशन में से 6 में इसमें बढ़त हुई है।

                                          इस बढ़त के साथ स्टॉक अब अपने ऑल-टाइम हाई लेवल ₹3,030 के करीब है, जिस पर स्टॉक इस साल 10 जून को पहुंचा था। अगले तीन महीनों में, मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) द्वारा वीकली ऑप्शन एक्सपायरी साइकिल में बदलाव की चिंताओं के बीच, स्टॉक ₹2,000 के लेवल तक गिर गया था। हालांकि, फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण और SEBI चेयरपर्सन तुहिन कांता पांडे की हालिया टिप्पणियों ने इस विषय से जुड़ी चिंताओं को कम कर दिया है।

                                            NOVEMBER 20, 2025 / 10:32 AM IST

                                            Stock Market Live Update:ACME सोलर ने गुजरात में अपने 100 MW विंड पावर प्रोजेक्ट के एक्स्ट्रा 16 MW का दूसरा फेज़ शुरू किया

                                            ACME सोलर होल्डिंग्स ने गुजरात के सुरेंद्रनगर में अपने 100 MW विंड पावर प्रोजेक्ट के एक्स्ट्रा 16 MW को चालू कर दिया है।यह अक्टूबर 2025 में 28 MW के पहले फेज़ के चालू होने के बाद हुआ है।

                                            अभी शुरू होने से प्रोजेक्ट की ऑपरेशनल कैपेसिटी 44 MW हो गई है, जबकि 100 MW को अलग-अलग फेज़ में चालू किया जाएगा। इस माइलस्टोन से ACME सोलर की कुल ऑपरेशनल कैपेसिटी बढ़कर 2,934 MW हो गई है।

                                              NOVEMBER 20, 2025 / 10:26 AM IST

                                              Stock Market Live Update: स्पाइसजेट ने GASL एविएशन होल्डिंग्स को 0.55% इक्विटी अलॉट की

                                              बोर्ड ने एयरक्राफ्ट लीज़र GASL एविएशन होल्डिंग्स को नॉन-प्रमोटर कैटेगरी के तहत प्रेफरेंशियल बेसिस पर 83,34,091 इक्विटी शेयर (पेड-अप इक्विटी का 0.55%) 42.32 रुपये प्रति शेयर पर अलॉट किए हैं, यह उसके $4 मिलियन के बकाया बकाये के कन्वर्ज़न के बाद किया गया है।स्पाइसजेट का शेयर 0.47 रुपये या 1.28 प्रतिशत बढ़कर 37.30 रुपये पर था।

                                                NOVEMBER 20, 2025 / 10:23 AM IST

                                                Stock Market Live Update: महिंद्रा हॉलिडेज़ ने ‘लीज़र हॉस्पिटैलिटी’ बिज़नेस सेगमेंट में कदम रखा

                                                कंपनी ने ‘लीज़र हॉस्पिटैलिटी’ बिज़नेस सेगमेंट में कदम रखा है, जिसे महिंद्रा सिग्नेचर रिसॉर्ट्स ब्रांड के तहत इसकी सब्सिडियरी—महिंद्रा होटल्स एंड रेसिडेंस इंडिया—के ज़रिए चलाया जाएगा। कंपनी का लक्ष्य FY30 तक इस ब्रांड को 2,000 कीज़ तक बढ़ाना है।

                                                  NOVEMBER 20, 2025 / 10:14 AM IST

                                                  Stock Market Live Update:Godawari Power ने अपनी सब्सिडियरी में Rs 124.95 करोड़ का निवेश किया

                                                  कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी गोदावरी न्यू एनर्जी में 10 GWh की शुरुआती कैपेसिटी वाला बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम प्लांट लगाने के लिए कैपेक्स और वर्किंग कैपिटल की ज़रूरतों के लिए Rs 124.95 करोड़ का निवेश किया है। सब्सिडियरी ने इस निवेश के बदले राइट्स बेसिस पर Rs 10 प्रति शेयर के 12,49,50,000 0.1% नॉन-क्यूमुलेटिव, ऑप्शनली कन्वर्टिबल, रिडीमेबल प्रेफरेंस शेयर बराबर कीमत पर दिए हैं।

                                                    NOVEMBER 20, 2025 / 10:13 AM IST

                                                    Stock Market Live Update:FUJIYAMA POWER करीब 4% डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ

                                                    फुजियामा पावर सिस्टम्स के शेयर्स ने गुरुवार 0 नवंबर को कमजोर शुरुआत की। IPO प्राइस से शेयर 4% डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ । हालांकि बाजार के फ्लैट ओपनिंग की उम्मीदों से कम रहे। स्टॉक BSE पर ₹218.40 और NSE पर ₹220 पर लिस्ट हुआ, जबकि इश्यू प्राइस ₹228 था। ग्रे मार्केट में, शेयर्स डेब्यू से पहले 0.5% प्रीमियम पर कोट कर रहे थे, जो फ्लैट या लगभग फ्लैट लिस्टिंग की उम्मीदों को दिखाता है।

                                                      NOVEMBER 20, 2025 / 9:36 AM IST

                                                      Stock Market Live Update:Fujiyama Power Systems के IPO शेयर 20 नवंबर को लिस्ट होंगे

                                                      फुजियामा पावर सिस्टम्स के शेयर 20 नवंबर को स्टॉक मार्केट में आएंगे, एनालिस्ट इन्वेस्टर्स को लंबे समय तक स्टॉक रखने की सलाह दे रहे हैं। कंपनी के 828 करोड़ रुपये के IPO को दो गुना से थोड़ा ज़्यादा सब्सक्राइब किया गया था। इश्यू से पहले, फुजियामा पावर सिस्टम्स ने एंकर इन्वेस्टर्स से 247 करोड़ रुपये जुटाए थे।

                                                        NOVEMBER 20, 2025 / 9:33 AM IST

                                                        Stock Market Live Update:HDFC Securities के ही नंदीश शाह की राय

                                                        HDFC Securities के ही नंदीश शाह का कहना है कि निफ्टी फिलहाल 26,100 के बेहद अहम रेजिस्टेंस को टेस्ट कर रहा है। अगर यह लेवल साफ तौर पर टूट गया, तो इंडेक्स 26,277 के ऊपर नए ऑल-टाइम हाई की ओर जा सकता है। नीचे की तरफ आज का लो 25,856 पहला सपोर्ट है और इसके बाद बड़ा सपोर्ट 24,740 पर माना जा रहा है।

                                                          NOVEMBER 20, 2025 / 9:33 AM IST

                                                          Stock Market Live Update:HDFC Securities के नागराज शेट्टी की राय

                                                          HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी में निकट भविष्य में 26,300-26,400 तक ऊपर जाने की गुंजाइश दिख रही है। LKP Securities के रूपक डे के मुताबिक इंडेक्स 26,200-26,350 की ओर बढ़ सकता है, जबकि नीचे 25,850 पर मजबूत सपोर्ट बना हुआ है।

                                                            NOVEMBER 20, 2025 / 9:32 AM IST

                                                            Stock Market Live Update: आज खुल रहा है इंफोसिस का 18,000 करोड़ रुपये का शेयर बायबैक विंडो

                                                            इंफोसिस के लिए शेयर बायबैक विंडो आज, 20 नवंबर को खुलेगा और 26 नवंबर को बंद होगा। 18,000 करोड़ रुपये का यह बायबैक इस IT कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा बायबैक होगा।

                                                            बायबैक प्राइस 1,800 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। 2022 के बाद से इंफोसिस द्वारा घोषित यह पहला शेयर बायबैक है, जब कंपनी 9,300 करोड़ रुपये के बायबैक प्रस्ताव पर सहमत हुई थी।

                                                            कंपनी का लक्ष्य 5 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 करोड़ पूरी तरह से पेड-अप इक्विटी शेयर वापस खरीदना है, जो कुल पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल का 2.41 प्रतिशत तक है।

                                                              NOVEMBER 20, 2025 / 9:19 AM IST

                                                              Stock Market Live Update:निफ्टी 26100 के पार खुला

                                                              पॉज़िटिव ग्लोबल संकेतों के चलते, 20 नवंबर को भारतीय इंडेक्स बढ़त के साथ खुले।सेंसेक्स 122.68 पॉइंट्स यानी 0.14 परसेंट बढ़कर 85,309.15 पर और निफ्टी 38.60 पॉइंट्स यानी 0.15 परसेंट बढ़कर 26,091.25 पर था। लगभग 1447 शेयर बढ़े, 734 शेयर गिरे, और 171 शेयर बिना किसी बदलाव के रहे।

                                                              निफ्टी पर रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, टाटा कंज्यूमर, श्रीराम फाइनेंस, हिंडाल्को बड़े गेनर्स में से थे, जबकि ICICI बैंक और मारुति सुजुकी लूज़र्स में थे।

                                                                NOVEMBER 20, 2025 / 9:17 AM IST

                                                                Stock Market Live Update: 360 ONE स्पेशल ऑपर्च्युनिटीज़ फंड ने फेयरकेम ऑर्गेनिक्स में 0.67% हिस्सेदारी बेची

                                                                360 ONE स्पेशल ऑपर्च्युनिटीज़ फंड – सीरीज़ 7, जिसके पास सितंबर 2025 तक 3.61% हिस्सेदारी थी, ने 88,000 शेयर (0.67% हिस्सेदारी) 696.92 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 6.1 करोड़ रुपये में बेचे हैं।

                                                                  NOVEMBER 20, 2025 / 9:08 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update: प्रमोटर ने TV Today Network में 4% हिस्सेदारी खरीदी

                                                                  प्रमोटर कंपनी Living Media India ने TV Today Network में 23.86 लाख शेयर (4% हिस्सेदारी) 141.2 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 33.7 करोड़ रुपये में HDFC Mutual Fund से खरीदे हैं।सितंबर 2025 तक HDFC Mutual Fund के पास कंपनी में 7.83% हिस्सेदारी थी।

                                                                    NOVEMBER 20, 2025 / 9:07 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update:प्री-ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स- निफ्टी में दिखी बढ़त

                                                                    प्री-ओपनिंग सेशन में बेंचमार्क इंडेक्स ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। सेंसेक्स 284.57 अंक यानी 0.33 फीसदी बढ़कर 85,471.04 पर और निफ्टी 89.05 अंक यानी 0.34 फीसदी बढ़कर 26,141.70 पर था।

                                                                      NOVEMBER 20, 2025 / 8:55 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update: जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज़ के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स की राय

                                                                      जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज़ के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स का कहना है कि 25,900 की ओर गिरावट और उसके बाद की वापसी उम्मीद के मुताबिक ही रही है। लेकिन इससे कोई नया दिशा-निर्देश नहीं मिला है। उन्होंने आगे कहा कि 26,130–25,840 का ज़ोन एक अहम रेंज बना हुआ है। 26,022 से ऊपर जाना मजबूती का संकेत हो सकता है। वहीं, नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 25,840–25,822 के रेंज में अच्छा बेस दिख रहा है।

                                                                        NOVEMBER 20, 2025 / 8:49 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update: बैंक निफ्टी पर रणनीति

                                                                        बैंक निफ्टी ने हमारा पहला लक्ष्य 59,000-59,200 हासिल कर दिया। अब अगला लक्ष्य 59,500 और उसके बाद 60,000 है। गैपअप के बाद पहली गिरावट आने पर जहां वो खत्म हो, वहीं खरीदो। अपना ट्रेलिंग SL अब 58,800 पर ले आएं। सबसे बेस्ट पोजीशनल एंट्री जोन 59,000-59,200 रहेगा। बैंक निफ्टी में भूलकर भी शॉर्ट मत करना।

                                                                          NOVEMBER 20, 2025 / 8:49 AM IST

                                                                          निफ्टी पर रणनीति

                                                                          पहला रजिस्टेंस 26,150-26,200 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 26,250-26,300 पर है। पहला सपोर्ट 26,000-26,050 पर है। जबकि बड़ा सपोर्ट 25,850-25,900 पर है। आज उन लोगों के लिए मुश्किल दिन होगा जिन्होंने रैली मिस कर दी, लेकिन FOMO के चक्कर में बस यूं ही खरीदारी मत कर बैठना। अगर आज खुलते ही लेंगे तो आपको बहुत नीचे SL लगाना होगा। खुलने के बाद किसी भी छोटी गिरावट का इंतजार करो और जहां गिरावट खत्म हो, वहीं खरीदो और दिन के निचले स्तर का SL रखो।

                                                                            NOVEMBER 20, 2025 / 8:24 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update:US सेंक्शन में छूट की डेडलाइन पास आने से तेल में तेज़ी आई

                                                                            गुरुवार को तेल की कीमतें बढ़ीं, पिछले सेशन में हुए नुकसान से उबरते हुए, क्योंकि मार्केट यूक्रेन में युद्ध खत्म करने के लिए U.S. के नए प्रस्तावों का अंदाज़ा लगा रहे थे और दो बड़ी रूसी तेल कंपनियों के साथ ऑपरेशन बंद करने की U.S. की डेडलाइन की तैयारी कर रहे थे।

                                                                            ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 21 सेंट, या 0.33%, बढ़कर $63.72 प्रति बैरल हो गया, जबकि U.S. वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड फ्यूचर्स 24 सेंट, या 0.40%, बढ़कर $59.68 हो गया।

                                                                              NOVEMBER 20, 2025 / 8:19 AM IST

                                                                              Stock Market Live Update:चॉइस ब्रोकिंग के रिसर्च एनालिस्ट हितेश टेलर की बाजार पर राय

                                                                              चॉइस ब्रोकिंग के रिसर्च एनालिस्ट हितेश टेलर का कहना है कि चुनिंदा शेयरों में बाय-ऑन-डिप्स अप्रोच अपना सही रहेगा। टाइट ट्रेलिंग स्टॉप-लॉस और रैली पर थोड़ी प्रॉफिट-बुकिंग की भी सलाह होगी। हितेश टेलर ने आगे कहा कि नई लॉन्ग पोजीशन तभी लेनी चाहिए जब निफ्टी 26,100 को आसानी से पार कर जाए। इसके साथ ही ग्लोबल फैक्टर्स और टेक्निकल इंडिकेटर्स पर भी पैनी नज़र रखनी चाहिए।

                                                                                NOVEMBER 20, 2025 / 8:17 AM IST

                                                                                Global Market Cues: एशियाई बाजारों में तेजी, जापान का निक्केई 4% उछला

                                                                                एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ  कारोबार देखने को मिल रहा है।  गिफ्ट NIFTY 80.00 अंक की बढ़त  दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 3.36 फीसदी की बढ़त के  साथ 50,170.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.26 फीसदी की  बढ़त दिखा रहा है।  ताइवान का बाजार 2.33 फीसदी  चढ़कर 27,199.77 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग फ्लैट कामकाज कर रहा है।  वहीं, कोस्पी में 2.72 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 3,950.85 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                                  NOVEMBER 20, 2025 / 8:10 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Update: जापान में बॉन्ड यील्ड तेजी

                                                                                  नई प्रधानमंत्री के चुनाव के बाद रैली धूमिल हुई। जापान की नई प्रधानमंत्री साने ताकाइची हैं। आने वाले राहत पैकेज से स्थिति खराब होने की आशंका है। देश की फिस्कल स्थिति और खराब होने की आशंका है। चुनाव के बाद निक्केई की सारी बढ़त को उलट गई। इससे इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। चीन के जापान के बढ़ते तनाव ने भी बढ़ाई चिंता है ।

                                                                                  जापान में बॉन्ड यील्ड भी तेजी से ऊपर गईं। 10-year JGB की यील्ड 1.759% के ऊपरी स्तर पर पहुंची, जो 2007 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है। 20-year और 30-year बॉन्ड यील्ड भी 1999 और रिकॉर्ड हाई के करीब पहुंच गईं, जिससे मार्केट में ब्याज दरों को लेकर चिंता और बढ़ी। बैंक ऑफ जापान के दखल की जरूरत पड़ सकती है।

                                                                                    NOVEMBER 20, 2025 / 7:59 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Update: जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज़ के वी के विजयकुमार की राय

                                                                                    जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज़ के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट डॉ. वी के विजयकुमार ने कहा कि दुनिया भर में “एंटी-AI ट्रेड” हो रहा है, जिसमें महंगे वैल्यूएशन को लेकर चिंता नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि नैस्डैक हाल के हाई से नीचे आ गया है। साउथ कोरिया और ताइवान जैसे मार्केट के मुकाबले भारत का रिलेटिव आउटपरफॉर्मेंस इसी ट्रेंड को दिखाता है।

                                                                                      NOVEMBER 20, 2025 / 7:57 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Update:अदानी ENT की होगी जेपी एसोसिएट्स

                                                                                      अदानी एंटरप्राइजेज को जेपी एसोसिएट्स को खरीदने का Letter of Intent मिला। 14,535 करोड़ की बोली को Committee of Creditors से मंजूरी मिली। सौदे को अभी NCLT और दूसरी रेगुलेटरी मंजूरी बाकी है।

                                                                                        NOVEMBER 20, 2025 / 7:55 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Update:टूरिज्म सेक्टर के साथ आज प्री-बजट बैठक

                                                                                        Pre Budget बैठकों का दौर जारी है। आज टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के साथ सुबह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन 10 बजे मंथन करेंगी। ट्रेड यूनियन और श्रम संगठनों के साथ भी आज मीटिंग होगी।

                                                                                          NOVEMBER 20, 2025 / 7:55 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Update:आज खुलेगा इंफोसिस का शेयर बायबैक

                                                                                          आज इंफोसिस का 18,000 करोड़ का शेयर बायबैक खुलेगा। 26 नवंबर तक टेंडर ऑफर चलेगा। कंपनी 10 करोड़ शेयर बायबैक करेगी। बायबैक में प्रोमोटर हिस्सा नहीं लेंगे

                                                                                            NOVEMBER 20, 2025 / 7:53 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Update: आज कैसे मिल रहे है ग्लोबल संकेत

                                                                                            NVIDIA के शानदार नतीजों से ग्लोबल बाजारों का मूड सुधरा है। नैस्डैक फ्यूचर्स करीब दो परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा। अमेरिका में भी 4 दिनों की गिरावट पर ब्रेक लगा । एशिया भी मजबूत नजर आ रहा है। जापान का निक्केई करीब 4% उछला है। गिफ्ट निफ्टी में करीब 100 प्वाइंट का उछाल दिखा रहा है। इधर AI बबल के डर के बीच NVIDIA ने शानदार नतीजे पेश किए। कंपनी की आय, EPS अनुमान से बेहतर, Q3 में $57 बिलियन सेल्स रही। Q4 में बिक्री $65 बिलियन बिक्री का गाइडेंस दिया। शेयर करीब 4 परसेंट उछला है।

                                                                                              NOVEMBER 20, 2025 / 7:52 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Update:कल कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                              मंगलवार को दबाव झेलने के बाद निफ्टी ने बुधवार को मजबूत रिकवरी की। इंडेक्स दिन के निचले स्तरों से तेज उछला और 142 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। दिन के अंत में निफ्टी 26,053 पर 143 अंक ऊपर बंद हुआ। बाजार में यह तेजी भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर चल रही बातचीत को लेकर बढ़ी उम्मीदों से जुड़ी रही।

                                                                                                NOVEMBER 20, 2025 / 7:51 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Update: FIIs की कैश में बड़ी खरीदारी

                                                                                                भारतीय बाजारों के लिए एक और पॉजिटिव खबर है। कैश में FIIs की करीब 1600 करोड़ की खरीदारी की। वायदा में भी BUYING के साथ थोड़ी शॉर्टकवरिंग दिखी। लॉन्ग शॉर्ट रेश्यो में भी सुधार दिखा। वहीं DIIs की लगातार 19वें सत्र में खरीदारी रही। इस दौरान की 73,000 करोड़ की BUYING रही।

                                                                                                  NOVEMBER 20, 2025 / 7:50 AM IST

                                                                                                  मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                  सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।