Stocks to BUY: शेयर मार्केट में बढ़ते उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज फर्मों ने तीन ऐसे शेयरों पर दांव लगाया है जिनमें आने वाले महीनों में निवेशकों को मजबूत रिटर्न मिल सकता है। इनमें टाटा मोटर्स CV, जोमैटो की पैरेंट कंपनी इटरनल (Eternal), और वीवर्क इंडिया के शेयर शामिल हैं। इन तीन शेयरों पर एक्सपर्ट्स ने Buy रेटिंग दी है और इनमें 29% से लेकर 38% तक रिटर्न की संभावना जताई है।
1. इटरनल लिमिटेड (Eternal)
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सेक्टर की कंपनी इटरनल (Eternal) पर अपनी “ओवरवेट (Overweight)” की रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 427 तय किया है, जो इसमें सोमवार के बंद भाव से 38% तेजी की संभावना दिखाता है।
2. टाटा मोटर्स सीवी (Tata Motors CV)
ब्रोकरेज फर्म HSBC ने टाटा मोटर्स के डीमर्जर के बाद बनी नई कंपनी टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड TMLCV) पर अपनी कवरेज शुरू की है और इसके शेयरों ‘Buy’ की रेटिंग दी है। HSBC ने टाटा मोटर्स CV का टारगेट प्राइस 380 रुरये तय किया है। फिलहाल CV इंडस्ट्री का एक साल फॉरवर्ड EV/EBITDA रेशियो करीब 12x पर ट्रेड कर रहा है, जबकि PV इंडस्ट्री 15–17x पर।
ब्रोकरेज का कहना है कि पहले CV सेक्टर को अधिक साइक्लिकल और मार्जिन वोलैटिलिटी वाला माना जाता था, लेकिन अब दोनों इंडस्ट्री (PV और CV) के प्रोफाइल एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं। ऐसे में CV सेगमेंट के वैल्यूएशन में रीरेटिंग की काफी गुंजाइश है।
टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपने PV और CV बिजनेस का डिमर्जर पूरा किया है और अब TMLCV एक स्वतंत्र रूप से सूचीबद्ध कंपनी है।
3. वीवर्क इंडिया (WeWork India)
फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस मुहैया कराने वाली कंपनी वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट को उसकी पहली ब्रोकरेज कवरेज मिली है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने वीवर्क के शेयरों को ‘Buy’ की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है और इसका टारगेट प्राइस 790 रुपये तय किया है। यह इसके पिछले बंद भाव से लगभग 29% की बढ़त दिखाता है।
जेफरीज का कहना है कि वीवर्क इंडिया देश का सबसे बड़ा फ्लैक्सिबल वर्कस्पेस ऑपरेटर है, और यह सेगमेंट 17% CAGR की दर से बढ़ रहा है, जो पारंपरिक ऑफिस स्पेस की तुलना में लगभग दोगुना है। ब्रोकरेज का मानना है कि बढ़ती मांग, मजबूत पोजिशनिंग और तेजी से बढ़ते को-वर्किंग मार्केट के चलते कंपनी आने वाले सालों में अच्छे स्तर की ग्रोथ दिखा सकती है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।