Tesla: एलॉन मस्क की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला ने भारतीय मार्केट में जुलाई में एंट्री ली थी। टेस्ला ने अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर मुंबई में खोला था फिर दिल्ली में खोला। अब कंपनी भारत का पहला 'टेस्ला सेंटर' गुरुग्राम के ऑर्किड बिजनेस पार्क में 26 नवंबर को खोलने जा रही है। भारत टेस्ला का 50वां वैश्विक बाजार बन गया है, जहां उसने Model Y के दो वेरिएंट्स पेश किए है। फिलहाल ये कारें पूरी तरह से शंघाई मैन्युफैक्चरिंग सेंटर से इंपोर्ट की जा रही हैं।
