Get App

Stocks to Watch: बुधवार 19 नवंबर को फोकस में रहेंगे ये 12 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: बुधवार 19 नवंबर को 12 कंपनियों के शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी। इनसे जुड़े अहम बिजनेस अपडेट सामने आए हैं। इससे इनके शेयरों में हलचल दिख सकती है। देखें पूरी लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 11:14 PM
Stocks to Watch: बुधवार 19 नवंबर को फोकस में रहेंगे ये 12 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल
GR Infra को Western Railways से ₹262 करोड़ का नया प्रोजेक्ट मिला है।

Stocks to Watch: बुधवार, 19 नवंबर को कई कंपनियों के शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी। इनसे जुड़े बड़े कॉरपोरेट अपडेट्स सामने आए हैं। IT, FMCG, गैस, इंजीनियरिंग और फाइनेंशियल सेक्टर की कंपनियों से महत्वपूर्ण घोषणाएं हुई हैं। TCS की नई साझेदारी से लेकर Infosys के बायबैक और HUL के डीमर्जर तक कई खबरें निवेशकों की नजर में रहेंगी।

TCS

टाटा ग्रुप की दिग्गज आईटी कंपनी TCS ने NHS सप्लाई चेन के साथ 5 साल की साझेदारी की घोषणा की है। इस डील के तहत कंपनी एआई-बेस्ड सॉल्यूशंस से ब्रिटेन के हेल्थकेयर सिस्टम की क्षमता और एफिशिएंसी को बेहतर बनाएगी।

HUL

सब समाचार

+ और भी पढ़ें