Get App

New Credit Card Feature: अब वीकेंड शॉपिंग बनी आसान, जानिए क्रेडिट कार्ड के नए और बेहतर ऑफर्स

New Credit Card Feature: यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक और भारतपे ने मिलकर रुपे नेटवर्क पर भारत का पहला ईएमआई-आधारित क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। यह कार्ड बड़ी खरीदारी को आसान ईएमआई में बदलने की सुविधा देता है, साथ ही कोई जॉइनिंग या एनुअल फीस नहीं लगती।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 10:18 PM
New Credit Card Feature: अब वीकेंड शॉपिंग बनी आसान, जानिए क्रेडिट कार्ड के नए और बेहतर ऑफर्स

त्योहारों और शादी के सीजन में बैंकों ने अपने क्रेडिट कार्ड के फीचर्स को अपग्रेड करके ग्राहकों को बेहतर लाभ देना शुरू कर दिया है। यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक, भारतपे और फेडरल बैंक जैसे बैंकों ने नए क्रेडिट कार्ड फीचर्स तथा स्पेशल वीकेंड डिस्काउंट प्रोग्राम्स को पेश किया है, जो शॉपिंग, फूड डिलीवरी, फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स और एंटरटेनमेंट जैसे क्षेत्रों में 5 से 10% तक की छूट प्रदान करते हैं।

भारतपे क्रेडिट कार्ड

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक और भारतपे का नया क्रेडिट कार्ड रूपे नेटवर्क पर आधारित है, जिसमें बड़ी रकम की खरीदारी को ऑटोमेटिक EMI में बदला जा सकता है। इस कार्ड की खासियत है कि कोई जॉइनिंग फीस, एनुअल फीस या प्रोसेसिंग चार्ज नहीं है। यूजर्स इसे भारतपे ऐप के जरिए UPI से लिंक कर सकते हैं, जिससे QR और UPI के जरिए सीधे क्रेडिट लिमिट का भुगतान संभव होता है। साथ ही, इस कार्ड पर घरेलू और इंटरनेशनल दोनों प्रकार के लाउंज एक्सेस की सुविधा भी मिलती है।

फेडरल बैंक के वीकेंड ऑफर्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें