Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 513 अंक यानी 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ 85,186.47 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 143 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 26,052.65 के स्तर पर बंद हुआ।निफ्टी बैंक 317 प्वाइंट चढ़कर 59,216 पर बंद हुआ। जबकि मिडकैप 127 प्वाइंट चढ़कर 60,949 पर बंद हुआ।
Stock Market Highlight:बाजार शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी बैंक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। IT शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। निफ्टी IT इंडेक्स 3% से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ। रियल्टी, PSE, एनर्जी इंडेक्स गिरकर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 513 अंक यानी 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ 85,186.47 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 143 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 26,052.65 के स्तर पर बंद हुआ।निफ्टी बैंक 317 प्वाइंट चढ़कर 59,216 पर बंद हुआ। जबकि मिडकैप 127 प्वाइंट चढ़कर 60,949 पर बंद हुआ।
Stock Market Highlight: शानदार बढ़त लेकर बंद हुआ बाजार, निफ्टी बैंक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा
बाजार शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी बैंक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। IT शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। निफ्टी IT इंडेक्स 3% से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ। रियल्टी, PSE, एनर्जी इंडेक्स गिरकर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 513 अंक यानी 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ 85,186.47 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 143 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 26,052.65 के स्तर पर बंद हुआ।निफ्टी बैंक 317 प्वाइंट चढ़कर 59,216 पर बंद हुआ। जबकि मिडकैप 127 प्वाइंट चढ़कर 60,949 पर बंद हुआ।
निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में तेजी रही जबकि निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयर बढ़त पर बंद हुए। वहीं सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी रही।
Stock Market Live Update: 24 नवंबर को होगी एरिस लाइफसाइंसेज की बोर्ड बैठक
एरिस लाइफसाइंसेज के निदेशक मंडल की बैठक 24 नवंबर, 2025 को निर्धारित है, जिसमें कंपनी द्वारा स्विस पैरेंटरल्स में शेष 30% (तीस प्रतिशत) इक्विटी हिस्सेदारी के संभावित अधिग्रहण के संबंध में, नकद के अलावा अन्य प्रतिफल के लिए कंपनी के इक्विटी शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। यह प्रस्ताव कंपनी के सदस्यों के अनुमोदन और अन्य नियामक एवं/या वैधानिक अनुमोदनों, जैसा भी लागू हो, के अधीन होगा।
Stock Market Live Update:एलएंडटी और बीएई सिस्टम्स को BvS10 के लिए भारतीय सेना का लाइसेंस प्राप्त विनिर्माण कॉन्ट्रैक्ट मिला
भारतीय सेना ने लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) से बीवीएस10 सिंधु वाहनों की खरीद के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं, जिन्होंने इस कार्यक्रम में बीएई सिस्टम्स के साथ मिलकर काम किया है।इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत, एलएंडटी हजीरा स्थित अपने आर्मर्ड सिस्टम्स कॉम्प्लेक्स में बीवीएस10 सिंधु का स्वदेशी उत्पादन करेगी, जिसमें बीवीएस10 प्लेटफ़ॉर्म के मूल निर्माता बीएई सिस्टम्स हैग्लंड्स से तकनीकी और डिज़ाइन सहायता प्राप्त होगी।इस कॉन्ट्रैक्ट में प्रारंभिक तैनाती, रखरखाव और जीवन-चक्र निरंतरता के लिए एक व्यापक एकीकृत लॉजिस्टिक्स सहायता पैकेज भी शामिल है।
Stock Market Live Update:Oil India और TotalEnergies ने करार किया
Oil India और TotalEnergies ने करार किया है। भारत की ऑफशोर क्षमताओं के विस्तार के लिए TotalEnergies के साथ करार किया।
Stock Market Live Update:सम्मान कैपिटल मामले में SC ने CBI को FIR फाइल के निर्देश दिए
सम्मान कैपिटल के खिलाफ IHFL के आरोपों पर सुप्रीम को्र्ट ने कड़ा रुख अपना है। SC ने CBI को FIR फाइल के निर्देश दिए है। IHFL के आरोपों पर SC ने निर्देश जारी किया। FIR फाइल करने से ED का पक्ष मजबूत होगा। सुप्रीम कोर्ट 17 दिसंबर को अगली सुनवाई करेगा। CBI के फ्रेंडली अप्रोच पर SC ने सवाल उठाए। ED ने अधिकारियों की ज्वाइंट बैठक तय की।
Stock Market Live Update: Concord Control Systems को 19.17 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर
कॉनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम्स को अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एडवांस्ड रेल कंट्रोल्स के माध्यम से लोको वायरलेस कंट्रोल सिस्टम का ऑर्डर मिला है। कॉनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम्स का शेयर 55.45 रुपये या 2.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,173.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
इसने 2,200 रुपये का इंट्राडे उच्चतम और 2,121 रुपये का इंट्राडे निम्नतम स्तर छुआ है। पिछले कारोबारी सत्र में, शेयर 1.27 प्रतिशत या 26.55 रुपये की बढ़त के साथ 2,117.55 रुपये पर बंद हुआ था।
इस शेयर ने 17 नवंबर, 2025 और 19 फरवरी, 2025 को क्रमशः 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 2,264.95 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 606.97 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 4.06 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 258.01 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।
Stock Market Live Update:प्रभुदास लीलाधर ने केईसी इंटरनेशनल पर 'खरीदें' रेटिंग बरकरार रखी है, लक्ष्य 932 रुपये
केईसी इंटरनेशनल (केईसीआई) को अनुबंध संबंधी प्रावधानों के कथित उल्लंघन के कारण अगले नौ महीनों के लिए पीजीसीआईएल की सभी निविदाओं में भाग लेने से रोक दिया गया है।यह रोक पीजीसीआईएल की चालू परियोजनाओं पर लागू नहीं होगी, जो केईसीआई की कुल 393.3 अरब रुपये की ऑर्डर बुक में लगभग 50 अरब रुपये की हैं। केईसीआई की घरेलू टीएंडडी अवसर पाइपलाइन लगभग 200-250 अरब रुपये की अनुमानित थी, जिसमें से लगभग 45-50 अरब रुपये पीजीसीआईएल से संबंधित थे।
Stock Market Live Update:BFSI सेक्टर ने FD, MF पर टैक्स ट्रीटमेंट एकसमान करने की मांग
सीएनबीसी-आवाज को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक BFSI सेक्टर ने FM के सामने कई मांगे रखीं है। FD, MF पर टैक्स ट्रीटमेंट एकसमान करने की मांग है। NBFCs को रिफाइनेंसिंग विंडो सुविधा की मांग है। FM के साथ BFSI सेक्टर की प्री-बजट बैठक खत्म हुआ। SARFESI के तहत वसूली सीमा घटाने की मांग है। बैंकों की ब्याज आय पर TDS हटाने की मांग की है।
Stock Market Live Update:मझोली सीमेंट कंपनियों में रौनक
मझोली सीमेंट शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिला। दूसरी तिमाही के नतीजों पर ब्रोकरेज रिपोर्ट से रौनक नजर आ रहा। जेके सीमेंट में ढ़ाई परसेंट से ज्यादा की तेजी आई। साथ ही डालमिया भारत, इंडिया सीमेंट और रैमको में भी रौनक देखने को मिला।
Stock Market Live Update:फेड के कार्यवृत्त और 2026 के लिए बेहतर संभावनाओं पर निवेशकों की नज़र के बीच सोने में तेज़ी
अमेरिकी आंकड़ों के लिहाज़ से अहम इस हफ़्ते में फ़ेडरल रिज़र्व की आखिरी बैठक के कार्यवृत्त का इंतज़ार कर रहे निवेशकों के बीच सोने में लगातार दूसरे दिन तेज़ी देखी गई। एक सर्वेक्षण में इस वस्तु को 2026 के लिए सबसे पसंदीदा परिसंपत्तियों में से एक बताया गया है।
सोने की कीमतों में 0.7% तक की बढ़ोतरी हुई, जो पिछले सत्र में भी बढ़ी थी और तीन दिनों से चली आ रही गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया। बुधवार को आने वाली एनवीडिया कॉर्प की एक उच्च-दांव वाली आय रिपोर्ट, कृत्रिम बुद्धिमत्ता के विकास से जुड़े शेयरों के बढ़ते मूल्यांकन को लेकर बेचैन निवेशकों के लिए अगली परीक्षा होगी।
वैश्विक इक्विटी में गिरावट के बावजूद, यह कीमती धातु लगभग 4,090 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। यह एक ऐसा रुझान है जो कभी-कभी व्यापारियों को लीवरेज्ड पोजीशन से बाहर निकलने के लिए मजबूर करके अल्पावधि में सोने को प्रभावित कर सकता है।
Stock Market Live Update: एनबीसीसी ने ग्रेटर नोएडा परियोजनाओं में 609 आवासीय इकाइयाँ सफलतापूर्वक बेचीं
एनबीसीसी (इंडिया) ने ग्रेटर नोएडा (पश्चिम), उत्तर प्रदेश- सब-पैकेज-1 स्थित एस्पायर लीजर वैली पैकेज-2 (दो टावर: टावर संख्या 1 और 2) और एस्पायर सेंचुरियन पार्क (टावर संख्या 10 और आइकॉनिक-36वां और उससे ऊपर) में 609 आवासीय इकाइयाँ ई-नीलामी के माध्यम से लगभग 1069.43 करोड़ रुपये की कुल बिक्री मूल्य पर सफलतापूर्वक बेचीं। एनबीसीसी को बिक्री मूल्य का 1% विपणन शुल्क मिलेगा।
Stock Market Live Update: HAL पर यूबीएस की राय
यूबीएस ने एचएएल ने Neutral रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 5200 रुपये का टारगेट दिया है। FY26 सुस्ती के संकेत, H1 ऑपरेशनली कमजोर रहा। FY26/FY27E के नतीजे का अनुमान 4%/6% घटाया। FY26-28 के लिए मैन्युफैक्चरिंग का अनुमान घटाया। छोटी अवधि के लिए सीमित ट्रिगर, एग्जीक्यूशन की चुनौती रहा।
Stock Market Live Update:STL Networks एनसीडी के ज़रिए 300 करोड़ रुपये तक जुटाएगा
एसटीएल नेटवर्क्स की प्राधिकरण एवं आवंटन समिति ने 18 नवंबर को हुई अपनी बैठक में, एक या एक से अधिक किस्तों में, कुल 300 करोड़ रुपये तक के सूचीबद्ध, सुरक्षित, प्रतिदेय, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) निजी प्लेसमेंट के आधार पर जारी करके धन जुटाने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी।एसटीएल नेटवर्क्स का शेयर 0.25 रुपये या 1.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24.03 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
Stock Market Live Update:Power Finance ने दीपक जैन को चीफ रिस्क ऑफिसर नियुक्त किया
मुख्य महाप्रबंधक दीपक जैन को 1 नवंबर, 2025 से 15 अप्रैल, 2026 तक पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन का मुख्य जोखिम अधिकारी (सीआरओ) नियुक्त किया गया है।पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन का शेयर 0.70 रुपये या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 373.70 रुपये पर कारोबार कर रहा था।इसने 376.45 रुपये का उच्चतम और 372.60 रुपये का निम्नतम स्तर छुआ। इसमें 50,570 शेयरों का कारोबार हुआ, जबकि इसके पाँच दिवसीय औसत 209,738 शेयरों का कारोबार हुआ, जो -75.89 प्रतिशत की गिरावट है।
शेयर ने क्रमशः 06 दिसंबर, 2024 और 17 फरवरी, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 523.65 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 357.25 रुपये को छुआ।वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 28.64 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 4.6 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।
Stock Market Live Update: INDIAN HOTELS ने जेफरीज पर दी खरीद की राय
INDIAN HOTELS ने जेफरीज पर खरीदारी की राय दी है और इसके लिए 935 रुपये का टारगेट दिया। जेफरीज का कहना है कि एक साल के दौरान कंपनी ने नेटवर्क का विस्तार किया। M&A और पार्टनरशिप के जरिए नेटवर्क का विस्तार किया। Atmantan डील से वेलनेस सेगमेंट में मजबूती बढ़ेगी। Clarks/ANK के M&A मिड साइज मार्केट बढ़ेगा।
Stock Market Live Update: LTIMindtree ने Microsoft के साथ अपने संबंधों को मज़बूत किया
LTIMindtree ने Microsoft Azure को अपनाने में तेज़ी लाने और उद्यमों के लिए AI-संचालित व्यावसायिक परिवर्तन को बढ़ावा देने के लिए Microsoft के साथ अपने वैश्विक सहयोग के विस्तार की घोषणा की है। इस सहयोग के तहत, LTIMindtree उन्नत AI समाधानों के माध्यम से क्लाउड को तेज़ी से अपनाने और संयुक्त ग्राहकों के लिए बेहतर व्यावसायिक मूल्य प्रदान करने में सक्षम होगा।
LTIMindtree का शेयर भाव 199.65 रुपये या 3.47 प्रतिशत बढ़कर 5,956.05 रुपये पर था। इसने 5,959.25 रुपये का उच्चतम स्तर और 5,785.05 रुपये का निम्नतम स्तर छुआ। इसके पाँच दिवसीय औसत 11,895 शेयरों की तुलना में, यह 32.12 प्रतिशत की वृद्धि है, जो 15,715 शेयरों के कारोबार के साथ है।
Stock Market Live Update: रुपये में बढ़त जारी
भारतीय रुपये ने शुरुआती बढ़त बरकरार रखी है और पिछले बंद भाव 88.61 के मुकाबले 88.45 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है।
Stock Market Live Update: LG इलेक्ट्रॉनिक्स पर मॉर्गन स्टैनली की राय
मॉर्गन स्टैनली की बुलिश रिपोर्ट से LG इलेक्ट्रॉनिक्स 3 परसेंट मजबूत हुआ है। साथ ही कॉनकॉर में भी रौनक है। फेडरल बैंक और टाइटन में खरीदारी दिख रही है। वहीं, नए टेंडर पर रोक से KEC इंटरनेशनल 6 परसेंट टूटा है। पावरग्रिड ने कंपनी पर नौ महीने तक टेंडर्स में हिस्सा लेने पर रोक लगा दिया है। हालांकि कंपनी ने कहा है कि इस रोक से मौजूदा प्रोजेक्ट्स पर कोई असर नहीं होगा। उधर 5 दिनों में 90 फीसदी उछलने के बाद ग्रो में आज तेज गिरावट देखने को मिल रही है। शेयर में 10 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है।
Stock Market Live Update:यूएसएफडीए ने सोलारा एक्टिव की मैंगलोर इकाई को वीएआई के रूप में वर्गीकृत किया
सोलारा एक्टिव फार्मा साइंसेज को यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि कर्नाटक के मैंगलोर स्थित इसकी बहु-उत्पाद निर्माण इकाई ने 25 से 29 अगस्त 2025 के बीच अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएस एफडीए) द्वारा किए गए निरीक्षण को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। एजेंसी ने 18 नवंबर 2025 को एक ईआईआर (स्थापना निरीक्षण रिपोर्ट) जारी की है और निर्धारित किया है कि इकाई का निरीक्षण वर्गीकरण "स्वैच्छिक कार्रवाई संकेतित (वीएआई)" है और इस निरीक्षण को समाप्त घोषित किया है।
Stock Market Live Update:एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने अपनी तीसरी पीढ़ी के राइड-ऑन राइस ट्रांसप्लांटर पेश किए
कृषि और निर्माण उपकरण निर्माता कंपनी ने कुबोटा ब्रांड के तहत अपनी तीसरी पीढ़ी के राइड-ऑन राइस ट्रांसप्लांटर—KA6 और KA8—सात राज्यों में पेश किए हैं: तमिलनाडु, पंजाब, ओडिशा, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, केरल और तेलंगाना, जहाँ मशीनीकृत धान समाधानों की मांग बढ़ रही है। एस्कॉर्ट्स कुबोटा का भाव 22.80 रुपये या 0.63 प्रतिशत बढ़कर 3,631.40 रुपये पर था।
Stock Market Live Update: 27% की प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Tenneco Clean Air का शेयर
Tenneco Clean Air शेयरों की लिस्टिंग बढ़त के साथ हुई। BSE पर इसकी ₹498.00 और NSE पर ₹505.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को करीब 27% का लिस्टिंग गेन (Tenneco Clean Air Listing Gain) मिला।
Stock Market Live Update:लिस्टिंग के बाद पहली बार Groww के शेयरों में 10% की गिरावट
ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ग्रो की मूल कंपनी, बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स लिमिटेड के शेयर बुधवार, 19 नवंबर को 10% तक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। यह अपने छह दिवसीय कारोबारी इतिहास में पहली बार है जब इस शेयर में गिरावट आई है। शेयरों का प्राइस बैंड बुधवार को 20% से घटाकर 10% कर दिया गया।
मंगलवार के बंद होने तक, शेयर अपने आईपीओ मूल्य ₹100 प्रति शेयर से लगभग 90% बढ़ चुका था। मंगलवार के कारोबारी सत्र में ग्रो के 46 करोड़ से ज़्यादा शेयरों का लेन-देन हुआ, जिनमें से केवल 8.24 करोड़ शेयरों की डिलीवरी के लिए मार्किंग की गई थी।
Stock Market Live Update: अडानी एनर्जी को खावड़ा पावर ट्रांसमिशन के लिए आशय पत्र (एलओआई) प्राप्त हुआ
कंपनी को टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया (टीबीसीबी) के माध्यम से चरण-V (8 गीगावाट): भाग C के अंतर्गत गुजरात के खावड़ा क्षेत्र में संभावित नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र से बिजली निकासी हेतु ट्रांसमिशन प्रणाली की स्थापना हेतु पीएफसी कंसल्टिंग लिमिटेड से आशय पत्र (एलओआई) प्राप्त हुआ है।
Stock Market Live Update:नए टेंडर पर रोक से टूटा KEC इंटरनेशनल
नए टेंडर पर रोक से KEC इंटरनेशनल का शेयर 6 परसेंट टूटा । पावरग्रिड ने नौ महीने तक टेंडर्स में हिस्सा लेने पर रोक लगाया। हलांकि कंपनी ने कहा रोक से मौजूदा प्रोजेक्ट्स पर कोई असर नहीं ।
Stock Market Live Update: ट्रेड डील की उम्मीद से दौड़े IT शेयर
भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील जल्द होने की उम्मीद से IT शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है। इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट चढ़ा। PERSISTENT 3% उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। साथ ही LTIM और कोफोर्ज भी टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। वहीं मदरसन और सोना BLW जैसी चुनिंदा ऑटो एंसिलरीज़ में भी जोरदार तेजी देखने को मिल रही है।
Stock Market Live Update: आज़ाद इंजीनियरिंग ने प्रैट एंड व्हिटनी कनाडा कॉर्पोरेशन के साथ खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए
कंपनी ने विमान इंजन के पुर्जों के विकास और निर्माण के लिए प्रैट एंड व्हिटनी कनाडा कॉर्पोरेशन के साथ एक मास्टर टर्म्स एग्रीमेंट और खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
Stock Market Live Update: केईसी इंटरनेशनल को 9 महीने के लिए नई पावर ग्रिड परियोजनाओं से प्रतिबंधित किया गया
कंपनी को पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (पीजीसीआईएल) से एक पत्र मिला है जिसमें बताया गया है कि अनुबंध के प्रावधानों के कथित उल्लंघन के कारण, कंपनी को 18 नवंबर, 2025 से 9 महीने की अवधि के लिए पीजीसीआईएल की निविदाओं में भाग लेने और उसके द्वारा अनुबंध प्रदान करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस प्रतिबंध का पीजीसीआईएल की किसी भी मौजूदा निर्माणाधीन परियोजना पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
Stock Market Live Update:सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट ओपनिंग
मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच, 19 नवंबर को भारतीय सूचकांक मामूली बढ़त के साथ खुले। सेंसेक्स 5.80 अंक या 0.01 प्रतिशत बढ़कर 84,678.82 पर और निफ्टी 9.35 अंक या 0.04 प्रतिशत गिरकर 25,900.70 पर नजर आया। लगभग 1132 शेयरों में तेजी, 1080 शेयरों में गिरावट और 155 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस, टीसीएस, टेक महिंद्रा, ट्रेंट, आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे, जबकि मैक्स हेल्थकेयर, अपोलो हॉस्पिटल्स, बजाज फिनसर्व, ओएनजीसी, हिंडाल्को में गिरावट दर्ज की गई।
Stock Market Live Update: प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट चाल
शुरुआती सत्र में बेंचमार्क सूचकांक स्थिर कारोबार कर रहे हैं।सेंसेक्स 0.42 अंक या 0.00 प्रतिशत बढ़कर 84,673.44 पर और निफ्टी 11.60 अंक या 0.04 प्रतिशत बढ़कर 25,921.65 पर कारोबार कर रहा।
Stock Market Live Update: G R Infraprojects को पश्चिम रेलवे से लेटर मिला
कंपनी को पश्चिम रेलवे से एक पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें 262.28 करोड़ रुपये की एक परियोजना के लिए 15 नवंबर की तिथि निर्धारित की गई है। इस परियोजना में 38.900 किलोमीटर लंबे ट्रैक के आमान परिवर्तन और उससे जुड़े कार्यों के लिए एक ईपीसी निविदा शामिल है, जिसमें पश्चिम रेलवे के वडोदरा मंडल के कोसांबा-उमरपाड़ा खंड में कोसांबा से उमरपाड़ा तक 30 आरयूबी से संबंधित सभी कार्य शामिल हैं।
Stock Market Live Update:अमेरिका में बढ़ते भंडार से तेल की कीमतों में गिरावट, अति आपूर्ति की चिंताओं को बल
बुधवार को तेल की कीमतों में गिरावट आई क्योंकि एक उद्योग रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के सबसे बड़े कच्चे तेल उपभोक्ता अमेरिका में पिछले सप्ताह कच्चे तेल और ईंधन के भंडार में वृद्धि हुई है, जिससे बाजार में आपूर्ति की मांग से अधिक होने की बढ़ती चिंताओं को बल मिला।
ब्रेंट क्रूड वायदा 28 सेंट या 0.43% गिरकर 64.61 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जबकि पिछले सत्र में इसमें 1.1% की वृद्धि हुई थी। अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड वायदा मंगलवार को 1.4% की वृद्धि के बाद 24 सेंट या 0.4% गिरकर 60.5 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
अमेरिकी पेट्रोलियम संस्थान के आंकड़ों का हवाला देते हुए बाजार सूत्रों ने मंगलवार देर रात बताया कि पिछले सप्ताह अमेरिकी कच्चे तेल और ईंधन के भंडार में वृद्धि हुई है।
Stock Market Live Update:आइनॉक्स विंड और केपी एनर्जी मिलकर पूरे भारत में 2.5 गीगावाट क्षमता की पवन ऊर्जा परियोजनाएं विकसित करेंगे
आइनॉक्स विंड ने अक्षय ऊर्जा उद्योग में एक प्रमुख प्लांट-बैलेंस समाधान प्रदाता, केपी एनर्जी लिमिटेड (केपीई) के साथ एक विशेष समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता ज्ञापन भारत के कई राज्यों में 2.5 गीगावाट क्षमता की पवन ऊर्जा और पवन-सौर हाइब्रिड ऊर्जा परियोजनाओं के संयुक्त विकास के उद्देश्य से एक रणनीतिक साझेदारी स्थापित करता है।
Stock Market Live Update: एम्बेसी ऑफिस पार्क्स के प्रबंधक ने 18.4 लाख रुपये में विलंबित खुलासे से संबंधित सेबी मामले का निपटारा किया
एम्बेसी ऑफिस पार्क्स आरईआईटी के प्रबंधक, एम्बेसी ऑफिस पार्क्स मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के साथ प्रकटीकरण चूक मामले का निपटारा 18.39 लाख रुपये का भुगतान करके किया है, जिसमें उन्होंने न तो कोई गलती स्वीकार की और न ही कोई खंडन किया। यह मामला 19 अगस्त, 2024 को राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (एनएफआरए) द्वारा जारी एक प्रतिकूल आदेश के बाद, कंपनी के पूर्व सीईओ अरविंद मैया से संबंधित प्रमुख घटनाक्रमों का खुलासा करने में कथित देरी से संबंधित था।
Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 25,800-25,850 (10 DEMA) पर है। बड़ा सपोर्ट 25,700-25,750 (20 DEMA) पर है। पहला रजिस्टेंस 25,950-26,000 पर है। बड़ा रजिस्टेंस 26,050-26,100 पर है। ट्रे़ड लेने की जल्दबाजी नहीं करें। रेंज की दोनों तरफ ट्रेड करें। 25,800 होल्ड हुआ तो खरीदें, सख्त SL 25,750 पर लगाए। 26,000 फेल हुआ तो बेचें, सख्त SL 26,050 पर लगाए।
Stock Market Live Update: बैंक निफ्टी पर रणनीति
कल भी गिरावट में खरीदारी की रणनीति ने खूब रिवॉर्ड किया, लेकिन कल आखिरी में बैंक निफ्टी भी जोर से गिर गया। अभी भी बैंक निफ्टी का ट्रेंड काफी मजबूत है। बेस्ट एंट्री जोन 58,500-58,700 पर है इसके लिए SL 58,500 पर लगाए। मुनाफावसूली का बेस्ट जोन 59,100-59,200 पर है। पोजीशनली 59,500 और 60,000 के लक्ष्य बरकरार हैं ।
Stock Market Live Update: S&P 500 लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ, होम डिपो में गिरावट
अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए। S&P 500 में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई, क्योंकि मूल्यांकन संबंधी चिंताओं ने बड़े प्रौद्योगिकी-संबंधित शेयरों को प्रभावित किया और निराशाजनक पूर्वानुमान ने होम डिपो पर दबाव डाला।
डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 498.50 अंक या 1.07% गिरकर 46,091.74 पर, S&P 500 55.09 अंक या 0.83% गिरकर 6,617.32 पर और नैस्डैक कंपोजिट 275.23 अंक या 1.21% गिरकर 22,432.85 पर बंद हुआ।
Stock Market Live Update: सुदीप फार्मा ने 563-593 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया, आईपीओ से कंपनी का मूल्यांकन लगभग 6,700 करोड़ रुपये
फार्मास्युटिकल, खाद्य और पोषण उद्योगों के लिए खनिज-आधारित एक्सीपिएंट्स और एक्टिव्स के अग्रणी वैश्विक निर्माताओं में से एक, सुदीप फार्मा ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 563-593 रुपये प्रति शेयर तय किया है, जिससे कंपनी का मूल्यांकन लगभग 6,700 करोड़ रुपये हो गया है।
Stock Market Live Update: ट्रैक्टर पार्ट्स निर्माता माइलस्टोन गियर्स ने आईपीओ के ज़रिए 1,100 करोड़ रुपये जुटाने के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए
हरियाणा स्थित माइलस्टोन गियर्स, जो ट्रैक्टर, निर्माण उपकरण, इलेक्ट्रिक वाहन और भारी उद्योगों के लिए ट्रांसमिशन कंपोनेंट बनाती है, ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के ज़रिए 1,100 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 18 नवंबर को सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किया है।
कंपनी ने 800 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने का प्रस्ताव रखा है, और इसके प्रमोटर और अन्य विक्रय शेयरधारक ऑफर-फॉर-सेल के ज़रिए 300 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे।
रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) दाखिल करने या आईपीओ लॉन्च करने से पहले, कंपनी प्री-आईपीओ राउंड में 160 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने पर विचार कर सकती है, जो नए निर्गम घटक का एक हिस्सा है।
Stock Market Live Update:HUL के डीमर्जर की रिकॉर्ड डेट तय
HUL ने अपने आइस-क्रीम क्वालिटी वॉल्स कारोबार के डीमर्जर के रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया। 5 दिसंबर तय की रिकॉर्ड डेट है। HUL और KWIL के प्रस्तावित स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को NCLT की मंजूरी मिल चुकी है।
Stock Market Live Update:Centrum Broking के नीलेश जैन की राय
Centrum Broking के नीलेश जैन ने कहा कि रेजिस्टेंस जोन से ऊपर एक निर्णायक कदम 26,200 की ओर उछाल का रास्ता खोल सकता है। उन्होंने नीचे की ओर तत्काल सपोर्ट 21-डीएमए (21-DMA) के पास 25,800 पर बताया। जैन ने कहा कि निफ्टी कंसोलिडेशन फेज में है। यह पूरा होने पर नए रिकॉर्ड हाई लेवल (fresh record highs) के लिए मंच तैयार कर सकता है।
Stock Market Live Update:HDFC Securities के नागराज शेट्टी की राय
HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी (Nifty) का शॉर्ट टर्म का तेजी का रुख बरकरार है। मौजूदा कंसोलिडेशन (consolidation) या कमजोरी का दौर अगले कुछ सेशन में खत्म हो सकती है। शेट्टी के मुताबिक, निफ्टी को 25,800-25,750 के आसपास सपोर्ट मिलने की उम्मीद है, जहां से उछाल आ सकता है।
Stock Market Live Update:फाइनेंशियल सेक्टर के साथ FM की प्री-बजट मीटिंग
बैंकिंग, फाइनेंशियल और इंश्योरेंस सेक्टर के साथ वित्त मंत्री का बजट से पहले मंथन करेगी। सेक्टर की दिक्कतों और उम्मीदों पर सुझाव मांगें जाएंगे । IT सेक्टर की बजट उम्मीदों पर भी दिग्गजों से बात करेंगी।
Stock Market Live Update:मुंबई में ठीक हुई GAIL की गैस पाइपलाइन
मुंबई में गैस पाइपलाइन ठीक की गई। GAIL ने MGL के वडाला गैस स्टेशन को सप्लाई शुरू की । मुंबई में CNG सप्लाई जल्दी ही सामान्य हो जाएगी।
Stock Market Live Update: आज कैसे मिल रहे है ग्लोबल संकेत
बाजार के लिए आज भी संकेत कमजोर मिल रहे है। अमेरिका में मुनाफावसूली कायम है। कल टेक शेयरों में बिकवाली के चलते नैस्डैक सवा परसेंट फिसला। चार दिनों में डाओ जोंस 2200 प्वाइंट टूट चुका है। एशिया में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। वहीं गिफ्ट निफ्टी फ्लैट नजर आ रहा है।
मार्केट लाइव ब्लॉग
सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।