Stock Market Live Update: बाजार में रिकवरी की कोशिश हो रही है। निफ्टी निचले स्तरों से 70 प्वाइंट चढ़कर  25900 के ऊपर आया।  इंफोसिस, TCS, HCL TECH और HUL से निफ्टी को सपोर्ट मिल रहा है। बैंक निफ्टी में दबाव दिख रहा है ,  मिडकैप भी हरे निशान में लौटा है। इस बीच भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील जल्द होने की उम्मीद से IT शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है। इंडेक्स करीब डेढ़