Share Market Rise: शेयर मार्केट में इन 4 कारणों से लौटी तेजी, सेंसेक्स 500 अंक उछला, निफ्टी फिर 26,000 के पार

Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार 19 नवंबर को शुरुआती गिरावट के बाद तेज रिकवरी देखने को मिली। सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से करीब 500 अंक उछल गया। वहीं निफ्टी बढ़कर एक बार फिर 26,000 के पार पहुंच गया। आईटी शेयरों में जोरदार खरीदारी और मजबूत ग्लोबल संकेतों से निवेशकों के सेंटीमेंट में सुधार आया

अपडेटेड Nov 19, 2025 पर 1:45 PM
Story continues below Advertisement
Share Market Rise: कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल ने कहा कि भारत-अमेरिका ट्रेड पैक्ट को लेकर जल्द "अच्छी खबर" मिल सकती है

Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार 19 नवंबर को शुरुआती गिरावट के बाद तेज रिकवरी देखने को मिली। सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से करीब 500 अंक उछल गया। वहीं निफ्टी बढ़कर एक बार फिर 26,000 के पार पहुंच गया। आईटी शेयरों में जोरदार खरीदारी और मजबूत ग्लोबल संकेतों से निवेशकों के सेंटीमेंट में सुधार आया।

सुबह के कारोबार में सेंसेक्स एक समय 147 अंक टूटकर 84,525.98 के दिन के निचले स्तर तक फिसल गया था। वहीं निफ्टी 25,900 के नीचे खिसकने के बाद 25,856.20 तक गिरा।

हालांकि दोपहर 12:30 बजे के आस-पास बाजार ने मजबूत रिकवरी की। सेंसेक्स लगभग 336.55 अंक या 0.4 प्रतिशत की तेजी के साथ 85,009.57 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी करीब 100 अंकों की उछाल के साथ वापस 26,009 के ऊपर पहुंच गया।


शेयर बाजार में आज की इस तेजी के पीछे 4 बड़े कारण रहे-

1) आईटी शेयरों में जबरदस्त खरीदारी

आईटी कंपनियों के शेयरों बुधवार को तगड़ी तेजी देखी गई। निफ्टी आईटी इंडेक्स कारोबार के दौरान 2% से ज्यादा चढ़ गया। इंफोसिस के शेयरों में उछाल इसलिए आया क्योंकि कंपनी ने 18,000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक की शुरुआत 20 नवंबर से करने का ऐलान किया है।

2) भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर उम्मीदें

निवेशकों के सेंटीमेंट को मजबूती तब मिली जब कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल ने कहा कि भारत-अमेरिका ट्रेड पैक्ट को लेकर जल्द "अच्छी खबर" मिल सकती है, बशर्ते समझौता दोनों देशों के लिए “उचित, न्यायसंगत और संतुलित” हो।

3) विदेशी निवेशकों की वापसी के संकेत

मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि दुनिया भर के निवेशक अब ऊंचे वैल्यूएशन पर पहुंचे AI स्टॉक्स से पैसा निकालकर इमर्जिंग बाजारों में निवेश बढ़ा रहे हैं, जिसका सीधा फायदा भारत को मिल रहा है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट डॉ वीके विजयकुमार के मुताबिक, “ग्लोबली एक तरह का एंटी-AI ट्रेड शुरू हुआ है। नैस्डेक में गिरावट और भारत का कोरिया व ताइवान जैसे बाजारों से बेहतर प्रदर्शन यही संकेत देता है।”

4) वोलैटिलिटी में कमी

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का संकेत देने वाला वोलैटिलिटी इंडेक्स (India VIX) 2% से अधिक टूटकर 11.84 पर आ गया, जो दिखाता है कि शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव घटा है और निवेशकों का आत्मविश्वास बढ़ा है।

आगे का क्या है संकेत?

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स ने बताया, "25,900 के आस-पास सपोर्ट से बाजार में जो उछाल आया, वह उम्मीदों के मुताबिक था। 26,130–25,840 का दायरा फिलहाल महत्वपूर्ण बना हुआ है। 26,022 के ऊपर क्लोजिंग बाजार को और मजबूत कर सकती है। बायर्स के लिए महत्वपूर्ण सपोर्ट 25,840–25,822 के बीच बने रहेंगे।"

यह भी पढ़ें- Stocks to Buy: तीन महीने में 50% तक चढ़ सकता है यह शेयर? विदेशी ब्रोकरेज ने इस कारण लगाया दांव

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।