Stocks to Buy: तीन महीने में 50% तक चढ़ सकता है यह शेयर? विदेशी ब्रोकरेज ने इस कारण लगाया दांव

Stocks to Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने वेल्थ और एसेट मैनेजमेंट कंपनी, 360 ONE WAM पर बड़ा दांव लगाया है। ब्रोकरेज ने कहा कि 360 ONE WAM के शेयरों के लिए अगले 90 दिन काफी पॉजिटिव दिख रहे हैं। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को अपने 90 दिनों की 'पॉजिटिव कैटालिस्ट वॉच' में डालते हुए इसके लिए 1,615 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है

अपडेटेड Nov 19, 2025 पर 1:06 PM
Story continues below Advertisement
360 One WAM Shares: स्टॉक पिछले एक महीने में 7% और 2025 में अब तक 14% गिर चुका है

Stocks to Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने वेल्थ और एसेट मैनेजमेंट कंपनी, 360 ONE WAM पर बड़ा दांव लगाया है। ब्रोकरेज ने कहा कि 360 ONE WAM के शेयरों के लिए अगले तीन महीने यानी 90 दिन काफी पॉजिटिव दिख रहे हैं। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को अपने 90 दिनों की 'पॉजिटिव कैटालिस्ट वॉच' में डालते हुए इसके लिए 1,615 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तरों से करीब 50% की संभावित तेजी को दिखाता है।

सिटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी के लिए नेट फ्लो में तेज रिकवरी सबसे बड़ा पॉजिटिवि संकेत है। पिछले 2–3 तिमाहियों में वेल्थ और एसेट मैनेजमेंट दोनों वर्टिकल्स में ग्रॉस फ्लो मजबूत रहे थे, लेकिन नेट फ्लो को एट्रिशन और प्राइवेट इक्विटी में प्लान्ड रिडेम्पशन ने दबा दिया था।

हालांकि, सितंबर तिमाही में मिले रिकवरी के संकेत यह दिखाते हैं कि नेट फ्लो का बुरा समय अब पीछे छूट चुका है। ब्रोकरेज का मानना है कि मौजूदा वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही और पूरी दूसरी छमाही में नेट फ्लो उम्मीद से बेहतर आने की पूरी संभावना है। इससे कंपनी के ग्रोथ ट्रेंड को मजबूत सपोर्ट मिलेगा।


कैरी इनकम और ट्रांजैक्शनल रेवेन्यू भी रहेगा मजबूत

Citi ने यह भी कहा कि 360 ONE WAM की कैरी इनकम और ट्रांजैक्शनल रेवेन्यू मजबूत बने रहने की उम्मीद है, जो कंपनी के रेवेन्यू में अतिरिक्त सपोर्ट देगा। ब्रोकरेज का मानना है कि FY27 के अनुमानित अर्निंग के आधार पर यह शेयर फिलाहल 28 गुना के P/E रेशियो पर कारोबार कर रहा है, जो काफी आकर्षक है।

बाकी एनालिस्ट्स का क्या है कहना?

360 ONE WAM के शेयर को कवर करने वाले 12 एनालिस्टों में से 11 ने इस शेयर को ‘Buy’ रेटिंग दी है। वहीं सिर्फ 1 ने इसे ‘Sell’ की रेटिंग दी है।

स्टॉक का हाल

360 ONE WAM के शेयर बुधवार को शुरुआती कारोबार में 2% चढ़कर ₹1,099.4 पर ट्रेड कर रहे हैं। हालांकि, स्टॉक पिछले एक महीने में 7% और 2025 में अब तक 14% गिर चुका है।

यह भी पढ़ें- Groww Shares: ग्रो के शेयर 10% टूटे, लगा लोअर सर्किट, इस कारण नीलामी में आए 30 लाख शेयर

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।