Get App

Gold Rate Today In India: गोल्ड लगातार दूसरे दिन फीका, चांदी भी तीन दिनों में गिरी ₹2600, अब 10 बड़े शहरों में ये है भाव

Gold-Silver Rate Today: गोल्ड के भाव आज लगातार दूसरे दिन कम हुए हैं तो चांदी की चमक भी लगातार तीसरे दिन फीकी पड़ी है। चेक करें कि देश के दस अहम शहरों में किस भाव पर गोल्ड की बिक्री हो रही है और जानिए कि गोल्ड-सिल्वर के भाव को किन बातों से सपोर्ट मिल रहा है और आगे इसकी चाल कैसी रह सकती है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 7:51 AM
Gold Rate Today In India: गोल्ड लगातार दूसरे दिन फीका, चांदी भी तीन दिनों में गिरी ₹2600, अब 10 बड़े शहरों में ये है भाव
Gold Rate Today In India: राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट गोल्ड प्रति दस ग्राम ₹10 और 22 कैरट गोल्ड भी ₹10 सस्ता हुआ है।

Gold Rate Today In India: सोने और चांदी के भाव में दबाव बना हुआ है। गोल्ड के भाव आज लगातार दूसरे दिन कम हुए हैं तो चांदी की चमक भी लगातार तीसरे दिन फीकी पड़ी है। राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट गोल्ड प्रति दस ग्राम ₹10 और 22 कैरट गोल्ड भी ₹10 सस्ता हुआ है। दो दिन में 24 कैरट गोल्ड के भाव प्रति दस ग्राम ₹1750 और 22 कैरट गोल्ड के भाव ₹1610 नीचे गिरे हैं। अब चांदी की बात करें तो एक किलो चांदी दिल्ली में लगातार तीसरे दिन सस्ती हुई है। एक दिन की स्थिरता के बाद तीन दिनों में एक किलो चांदी ₹2600 फिसली है।

सिटीवाइज गोल्ड के भाव

देश के 10 बड़े शहरों में 10 ग्राम 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत क्या है, आइए जानते हैं...

शहर  22 कैरट 10 ग्राम गोल्ड भाव  24 कैरट 10 ग्राम गोल्ड भाव
दिल्ली ₹1,13,490 ₹1,23,800
मुंबई ₹1,13,340 ₹1,23,650
कोलकाता ₹1,13,340 ₹1,23,650
चेन्नई ₹1,13,990 ₹1,24,360
बेंगलुरु ₹1,13,340 ₹1,23,650
हैदराबाद ₹1,13,340 ₹1,23,650
लखनऊ ₹1,13,490 ₹1,23,800
पटना ₹1,13,390 ₹1,23,700
जयपुर ₹1,15,110 ₹1,25,560
अहमदाबाद ₹1,13,390 ₹1,23,700

एक दिन की स्थिरता के बाद चांदी लगातार तीसरे दिन फिसली

सब समाचार

+ और भी पढ़ें