Gold Rate Today In India: सोने और चांदी के भाव में दबाव बना हुआ है। गोल्ड के भाव आज लगातार दूसरे दिन कम हुए हैं तो चांदी की चमक भी लगातार तीसरे दिन फीकी पड़ी है। राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट गोल्ड प्रति दस ग्राम ₹10 और 22 कैरट गोल्ड भी ₹10 सस्ता हुआ है। दो दिन में 24 कैरट गोल्ड के भाव प्रति दस ग्राम ₹1750 और 22 कैरट गोल्ड के भाव ₹1610 नीचे गिरे हैं। अब चांदी की बात करें तो एक किलो चांदी दिल्ली में लगातार तीसरे दिन सस्ती हुई है। एक दिन की स्थिरता के बाद तीन दिनों में एक किलो चांदी ₹2600 फिसली है।
