
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ मुलाकात की। वहीं सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के दौरान पत्रकार जमाल खशोगी की 2018 में हुई हत्या में अपनी किसी भी तरह की व्यक्तिगत भूमिका से साफ इनकार किया। 2018 के बाद सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस की व्हाइट हाउस की पहली यात्रा थी, लेकिन खशोगी की हत्या का मुद्दा इस मीटिंग पर हावी रहा। इसके बावजूद दोनों नेताओं ने बातचीत का फोकस आर्थिक सहयोग बढ़ाने और रणनीतिक रिश्तों को मजबूत करने पर रखने की कोशिश की।
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने दिया ये जवाब
हत्या से जुड़े एक सीधे सवाल का जवाब देते हुए सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अपनी पुरानी बात दोहराई। उन्होंने कहा कि यह घटना सऊदी अरब के लिए बेहद दर्दनाक थी और इसे एक “बहुत बड़ी गलती” बताया। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि सरकार ने इस मामले की जांच में “जरूरी और सही कदम” उठाए हैं और अपनी प्रणाली में कई सुधार भी किए हैं ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो। सऊदी सरकार का आधिकारिक रुख भी यही है कि यह हत्या कुछ ऐसे एजेंटों ने की, जो अपनी सीमा से बाहर जाकर काम कर रहे थे और इसका कोई आधिकारिक आदेश नहीं था। इस बयान से क्राउन प्रिंस खुद को सीधे दोष से अलग रखने की कोशिश करते दिखाई दिए।
ट्रंप ने किया खुलकर बचाव
पत्रकार जमाल खशोगी हत्याकांड के मामले में राष्ट्रपति ट्रंप ने क्राउन प्रिंस का खुलकर बचाव किया। उन्होंने 2021 की उस अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट से भी असहमति जताई, जिसमें कहा गया था कि खशोगी की गिरफ्तारी या हत्या की मंजूरी खुद एमबीएस ने दी थी। ट्रंप ने कहा कि क्राउन प्रिंस को “इस बारे में कुछ पता नहीं था।” उन्होंने खशोगी के महत्व को भी कमतर बताते हुए उन्हें “बहुत विवादित व्यक्ति” कहा और आगे जोड़ा, “आप उन्हें पसंद करें या न करें, दुनिया में ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। लेकिन एमबीएस को इसकी कोई जानकारी नहीं थी, और हम इस मुद्दे को यहीं खत्म कर सकते हैं।”ट्रंप ने एक पत्रकार को भी डांटा, यह कहते हुए कि ऐसे सवाल पूछने से “हमारे मेहमान को शर्मिंदा किया जा सकता है,” जो उन्हें बिल्कुल ठीक नहीं लगा।
जमाल खशोगी हत्याकांड पर बड़ा विवाद
बता दें कि, यह MBS की 2018 के बाद पहली अमेरिका यात्रा है। आठ साल पहले इस्तांबुल में पत्रकार जमाल खाशोगी की हत्या को लेकर बड़ा विवाद हुआ था। ये मामला पूरी दुनिया की मीडिया में भी छाया रहा। वहीं अमेरिकी खुफिया माना था कि इस ऑपरेशन की मंजूरी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान स्तर पर हुई थी। हालांकि क्राउन प्रिंस ने इसका आदेश देने से इनकार किया था लेकिन "जिम्मेदारी" स्वीकार की थी।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।