अमेरिका में अधिकारियों ने एक भारतीय नागरिक के खिलाफ आरोप दायर किए हैं। यह मामला आंध्र प्रदेश की महिला शशिकला नर्रा और उनके छह साल के बेटे अनीश की हत्या से जुड़ा है। आठ साल पहले न्यू जर्सी में उनके अपार्टमेंट में दोनों मां-बेटे की निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिसकी गुत्थी अब सुलझी है। पुलिस को सफलता तब मिली जब जांचकर्ताओं ने कंपनी से इश्यू हुए लैपटॉप से DNA सैंपल लिया और उसकी जांच वारदात वाली जगह पर मिले खून से किया, जो मैच हो गया।
