Get App

काली बकरी का कटा सिर, काले मुर्गे या बीफ! इमरान खान की सत्ता पर बुशरा बीबी के ब्लैक मैजिक का रहा गहरा असर

इमरान खान के सबसे करीब रहने वालों के अनुसार, वे बुशरा बीबी की आध्यात्मिक और रहस्यमय आभा के प्रति बहुत संवेदनशील थे। इमरान ने एक ब्रिटिश अखबार को बताया था, "सूफी परंपरा में बहुत स्तर होते हैं, लेकिन मैंने ऐसी कोई नहीं देखा जो मेरी पत्नी जितनी ऊंची हो।" इसी चलते इमरान और बुशरा के बीच के धार्मिक और आध्यात्मिक रिश्ते इतने गहरे हो गए कि उनके आस-पास के लोग भी असहज होने लगे थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 5:14 PM
काली बकरी का कटा सिर, काले मुर्गे या बीफ! इमरान खान की सत्ता पर बुशरा बीबी के ब्लैक मैजिक का रहा गहरा असर
Pakistan: इमरान खान की सत्ता पर बुशरा बीबी के ब्लैक मैजिक का रहा गहरा असर

पाकिस्तान के अपदस्थ पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इन दिनों जेल में सड़ रहे हैं। अब उनके पूर्व सहयोगी और घरेलू कर्मचारी ने खान की पत्नी बुशरा बीबी के कथित तौर पर काला जादू करने का दावा किया है, जिसने सभी को चौंका दिया है। बुशरा बीबी पर पहले भी ऐसे आरोप लगते आए हैं कि वे काला जादू और तंत्र-मंत्र में बहुत ज्यादा विश्वास करती हैं। द इकॉनॉमिस्ट की मैगजीन 1843 में एक विस्तार से रिपोर्ट छपी है, जिसमें क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान के करीबी लोगों और उनकी शादी के बारे में बताया गया, जो एक वक्त पूरे पाकिस्तान को हैरान कर गई थी।

रिपोर्ट के मुताबिक, बुशरा बीबी के खिलाफ जो आरोप लगाए गए हैं, वे अब तक साबित नहीं हुए हैं, और इमरान खान की पार्टी ने उन्हें चरित्र हत्या करार दिया है। लेकिन खान के पूर्व कर्मचारियों और राजनीतिक साथियों के अनुसार, बुशरा बीबी का आध्यात्मिक प्रभाव उनके घर में बहुत गहरा था और वे फैसलों में खुलकर दखल देती थीं।

एक पूर्व मंत्री ने तो साफ कहा, "उनकी दखलअंदाजी पूरी तरह थी।" रिपोर्ट के अनुसार, बुशरा बीबी, जो अब जेल में हैं, इमरान खान के जीवन में प्रधानमंत्री बनने से पहले ही आ गई थीं। उस वक्त वे केवल खान की सूफी परंपरा में डूबी आध्यात्मिक मार्गदर्शक थीं।

दंपति के साथ या उनके आसपास काम करने वाले कई लोगों के अनुसार, बुशरा का दखल जल्द ही आस्था के मामलों से बढ़कर रोजमर्रा के फैसलों और राजनीतिक नियुक्तियों तक में पहुंच गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें