Get App

पाकिस्तान को क्यों सता रहा हमले का डर? रक्षा मंत्री ने भारत को दी युद्ध की गीदड़भभकी

India-Pakistan News: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि मेरे एनालिसिस के आधार पर मैं भारत की तरफ से पूरी तरह से जंग या किसी भी दुश्मनी वाली स्ट्रेटेजी से इनकार नहीं कर सकता। इसमें बॉर्डर पर घुसपैठ या हमले शामिल हैं। उन्होंने युद्ध की धमकी देते हुए कहा कि हमें पूरी तरह से अलर्ट रहना होगा

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 9:40 PM
पाकिस्तान को क्यों सता रहा हमले का डर? रक्षा मंत्री ने भारत को दी युद्ध की गीदड़भभकी
India-Pakistan News: पाकिस्तान की अंदरूनी नाकामियों को बाहरी खतरों के रूप में पेश किया जा रहा है

India-Pakistan News: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने गीदड़भभकी देते हुए चेतावनी दी है कि भारत के साथ युद्ध से इनकार नहीं किया जा सकता। एक लोकल न्यूज चैनल से बात करते हुए आसिफ ने दावा किया कि पाकिस्तान में हाल के हमलों के पीछे भारत हो सकता है। हालांकि, उन्होंने कोई सबूत नहीं दिया। आसिफ का यह बयान ऐसे समय आया है जब दिल्ली में आतंकी हमले को लेकर एक पाकिस्तानी नेता ने पाकिस्तान की भूमिका की बात कबूली है।

आसिफ ने कहा, "हम किसी भी हालत में न तो भारत को नजरअंदाज कर रहे हैं। और न ही उस पर भरोसा कर रहे हैं। मेरे एनालिसिस के आधार पर मैं भारत की तरफ से पूरी तरह से जंग या किसी भी दुश्मनी वाली स्ट्रेटेजी से इनकार नहीं कर सकता। इसमें बॉर्डर पर घुसपैठ या हमले (शायद अफगान) शामिल हैं। हमें पूरी तरह अलर्ट रहना होगा।"

उनकी यह टिप्पणी पाकिस्तान के अंदर नई अस्थिरता के बीच आई है। पड़ोसी देश में लगातार कई सुसाइड बॉम्बिंग और विद्रोही हमलों ने शहबाज सरकार की बेचैनी बढ़ा दी है। पिछले महीने, पाकिस्तान ने सीमा पार आतंकवाद बढ़ने के लिए अफगानिस्तान और भारत को दोषी ठहराया है। जबकि घरेलू आलोचकों का कहना है कि मिलिटेंट प्रॉक्सी को बढ़ावा देने की उसकी नीतियां अब उसको ही उल्टी पड़ रही हैं।

पाकिस्तान ने हाल ही में अफगान नागरिकों पर अपनी जमीन पर दो बड़े सुसाइड बॉम्बिंग करने का आरोप लगाया। इससे काबुल में तालिबान एडमिनिस्ट्रेशन के साथ उसके पहले से ही बिगड़ते रिश्ते और खराब हो गए। इस्लामाबाद ने दावा किया है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) समेत अफगान-बेस्ड मिलिटेंट्स ने सीमा पार से सपोर्ट लेकर हमले तेज कर दिए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें