Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट के बाद पाक नेता का 'बड़ा कबूलनामा', पाकिस्तान का आतंक को समर्थन हुआ बेनकाब

Chaudhry Anwarul Haq: PoK के प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने के बाद हक ने कहा, 'मैंने पहले भी कहा था कि अगर आप बलूचिस्तान में खून बहाते रहेंगे, तो हम लाल किले से लेकर कश्मीर के जंगलों तक भारत को मारेंगे'

अपडेटेड Nov 19, 2025 पर 7:02 PM
Story continues below Advertisement
उनके बयानों में लाल किले और कश्मीर के जंगल दोनों का जिक्र है, जो देश में हाल ही में हुए आतंकी हमलों का स्पष्ट संकेत है

Delhi Blast Case: नई दिल्ली में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के एक वरिष्ठ नेता ने भारत को निशाना बनाने का स्पष्ट समर्थन किया है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के तथाकथित पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी अनवारुल हक ने PoK विधानसभा में दावा करते हुए कहा कि उन्होंने 'लाल किले से लेकर कश्मीर के जंगलों तक भारत को मारा।' उनके ये विवादास्पद बयान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर वायरल हो रहे हैं। ये वीडियो एक बार फिर भारत को निशाना बनाने वाले आतंकी समूहों को पाकिस्तान के समर्थन को उजागर कर रहे है।

आतंकी हमलों का स्पष्ट संकेत

PoK के प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने के बाद हक ने कहा, 'मैंने पहले भी कहा था कि अगर आप बलूचिस्तान में खून बहाते रहेंगे, तो हम लाल किले से लेकर कश्मीर के जंगलों तक भारत को मारेंगे, और हमारे शाहीन ने यह कर दिखाया है। वे अभी भी लाशें गिन नहीं पा रहे हैं।' उनके बयानों में लाल किले और कश्मीर के जंगल दोनों का जिक्र है, जो देश में हाल ही में हुए आतंकी हमलों का स्पष्ट संकेत है। वैसे यह पहली बार नहीं है जब किसी पाकिस्तानी राजनेता ने सीमा पार आतंकवाद में इस्लामाबाद की भूमिका को उजागर किया है।


आपको बता दें कि 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले के पास एक धीमी गति से चलती कार में आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट किया, जिसमें 15 लोग मारे गए थे। इससे पहले 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में एक आतंकी हमला हुआ था जिसमें आतंकियों ने 26 लोगों को जान से मार दिया था।

दिल्ली ब्लास्ट का क्या है आतंकी कनेक्शन

लाल किले के पास हुए विस्फोट के मास्टरमाइंड डॉ. उमर नबी को 'व्हाइट-कॉलर' आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा माना गया था, जिसका संबंध पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से था। इस मॉड्यूल का भंडाफोड़ हमले से ठीक पहले फरीदाबाद में किया गया था।

पाक सरकार ने बयान से किया किनारा

रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तानी सरकार ने हक के इस बयान से खुद को दूर कर लिया है। सरकार इसे PoK में अविश्वास प्रस्ताव में हार के बाद एक पदच्युत नेता की राजनीतिक चूक बता रही है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।