Delhi Blast Case: नई दिल्ली में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के एक वरिष्ठ नेता ने भारत को निशाना बनाने का स्पष्ट समर्थन किया है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के तथाकथित पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी अनवारुल हक ने PoK विधानसभा में दावा करते हुए कहा कि उन्होंने 'लाल किले से लेकर कश्मीर के जंगलों तक भारत को मारा।' उनके ये विवादास्पद बयान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर वायरल हो रहे हैं। ये वीडियो एक बार फिर भारत को निशाना बनाने वाले आतंकी समूहों को पाकिस्तान के समर्थन को उजागर कर रहे है।
