Get App

Stocks to Watch: Tenneco Clean Air की लिस्टिंग; Infosys, TCS और HUL जैसे इन शेयरों पर रखें नजर

Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू स्टॉक मार्केट में बढ़त के साथ शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। इंट्रा-डे में बात करें तो आज टेनेको क्लीन एयर (Tenneco Clean Air) की लिस्टिंग के साथ-साथ इंफोसिस (Infosys), टीसीएस (TCS), हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (HUL) समेत इन शेयरों पर नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 8:49 AM
Stocks to Watch: Tenneco Clean Air की लिस्टिंग; Infosys, TCS और HUL जैसे इन शेयरों पर रखें नजर
एक कारोबारी दिन पहले निफ्टी की वीकली एक्सपायरी को सेंसेक्स (Sensex) 277.93 प्वाइंट्स यानी 0.33% की गिरावट के साथ 84,673.02 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 103.40 प्वाइंट्स यानी 0.40% की गिरावट के साथ 25,910.05 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: एशियाई मार्केट से मजबूत रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में भी खरीदारी के रुझान के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले निफ्टी की वीकली एक्सपायरी को सेंसेक्स (Sensex) 277.93 प्वाइंट्स यानी 0.33% की गिरावट के साथ 84,673.02 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 103.40 प्वाइंट्स यानी 0.40% की गिरावट के साथ 25,910.05 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो एक लिस्टिंग के साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी नजर

Infosys

इन्फोसिस 20 नवंबर को ₹1,800 प्रति शेयर की दर से 10 करोड़ इक्विटी शेयर (2.41% इक्विटी कैपिटल) का बायबैक करेगी। इस प्रस्ताव के तहत आईटी कंपनी ₹18,000 करोड़ के शेयरों का बायबैक करेगी। यह ऑफर 26 नवंबर को बंद होगा।

Tata Consultancy Services (TCS)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें