जिले के ठरकपुर गांव के किसान छबि लाल राठिया इन दिनों अपनी आधुनिक और कम खर्च वाली खेती के मॉडल को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने अपनी लगभग 1 एकड़ जमीन पर खीरे की खेती कर ऐसा तरीका अपनाया है, जिससे कम लागत में भी बेहतरीन कमाई की जा सकती है। सर्दियों के मौसम में खीरा न सिर्फ तेजी से बढ़ता है बल्कि इस दौरान बीमारियों का खतरा भी काफी कम रहता है, जिसकी वजह से खेती पर होने वाला खर्च अपने आप घट जाता है। राठिया लोकल 18 से बात करते हुए बताते हैं कि सही समय पर पौधारोपण और कम मात्रा में खाद का उपयोग कर भी अच्छी उपज ली जा सकती है।
