Get App

Farming Tips: पपीता-केले की खेती ने बदल दी किसानों की जिंदगी, लाखों में हो रही कमाई! जानें कैसे

Farming Tips: जिले के कई गांवों में पपीता और केले की खेती तेजी से बढ़ रही है। पिछले दस सालों में किसानों ने परंपरागत फसलों से हटकर इन फलों की ओर रुख किया। अब 70-70 हेक्टेयर में पपीता और केला उग रहे हैं। किसानों को खेत में ही फलों की अच्छी कीमत मिल रही है और जीवन में खुशहाली आई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 4:03 PM
Farming Tips: पपीता-केले की खेती ने बदल दी किसानों की जिंदगी, लाखों में हो रही कमाई! जानें कैसे
Farming Tips: व्यापारी खेत में आकर फसल खरीदते हैं और किसानों को अच्छी कीमत मिलती है।

जिले के कई गांवों के खेत अब पपीता और केले की खेती से सज गए हैं। पिछले दस सालों में किसानों ने परंपरागत फसलों जैसे धान और गेहूं से हटकर फलों की खेती अपनानी शुरू की, जिससे उनकी आय में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई। खासकर पंचदेवरी प्रखंड और कुइसा खुर्द गांव के किसान इस बदलाव के उदाहरण हैं। किसान रामाशंकर पड़ित ने सबसे पहले पपीता और केले की खेती की पहल की, जिससे आसपास के किसानों को भी इस खेती की ओर प्रेरणा मिली। अब जिले में लगभग 70 हेक्टेयर में पपीता और 70 हेक्टेयर में केला की फसल उगाई जा रही है।

पपीता और केले की खेती ने किसानों के जीवन में खुशहाली लाई है। किसानों को खेत में ही फलों की अच्छी कीमत मिल रही है और व्यापारी सीधे खेत में आकर खरीदारी कर रहे हैं। इस बदलाव ने इलाके में बागवानी और आधुनिक खेती को बढ़ावा दिया है।

नई फसल की ओर बढ़ रहा किसानों का रुझान

फलों की खेती से मिलने वाली अच्छी आमदनी को देखकर किसानों में पपीता, केला और चुकंदर जैसी फसलों की ओर रुचि बढ़ रही है। ये बदलाव खासकर पंचदेवरी प्रखंड के कुइसा खुर्द और आसपास के गांवों में देखा जा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें