रवि की बोनी के मौसम में किसानों की मेहनत दोगुनी-तीन गुनी हो जाती है। इस समय खेत की तैयारी से लेकर फसल की शुरुआती देखभाल तक हर काम बेहद जरूरी और चुनौतीपूर्ण होता है। गेहूं की फसल उगते ही खेत में अनचाही घास भी तेजी से फैलने लगती है, जो मिट्टी का पोषण और पानी खुद में सोख लेती है। इससे फसल कमजोर होती है और उत्पादन अपेक्षित स्तर तक नहीं पहुंच पाता। विंध्य क्षेत्र के कई किसान यही समस्या महसूस करते हैं कि मेहनत और निवेश के बावजूद पैदावार कम रहती है।
