Waaree Energies shares: वारी एनर्जीज के शेयरों में बुधवार 19 नवंबर को तेज गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 6% तक टूटकर 3,089 रुपये के स्तर पर आ गए। यह गिरावट कंपनी के खिलाफ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की एक कार्रवाई के बाद आई है। इस कार्रवाई के तहत इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी कंपनी के कुछ ऑफिसों और प्लांट पर जांच के लिए पहुंचे हैं।
