Stocks To Buy: टाटा ग्रुप के इस शेयर में आ सकती है 15% की तेजी, जेपी मॉर्गन ने लगाया दांव

Stocks To Buy: टाटा ग्रुप की नई लिस्टेड कंपनी टाटा कैपिटल लिमिटेड को लेकर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने एक रिपोर्ट जारी की है। ब्रोकरेज ने टाटा कैपिटल के शेयर को ‘ओवरवेट’ की दी है और इसके लिए 370 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इस शयेर में मंगलवार के बंद भाव से लगभग 15% की उछाल का संकेत देता है

अपडेटेड Nov 19, 2025 पर 10:07 AM
Story continues below Advertisement
Tata Capital shares: स्टॉक अभी भी अपने 326 रुपये के IPO प्राइस से नीचे ट्रेड कर रहा है

Stocks To Buy: टाटा ग्रुप की नई लिस्टेड कंपनी टाटा कैपिटल लिमिटेड को लेकर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने एक रिपोर्ट जारी की है। ब्रोकरेज ने टाटा कैपिटल के शेयर को ‘ओवरवेट’ की दी है और इसके लिए 370 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इस शेयर में मंगलवार के बंद भाव से लगभग 15% की उछाल का संकेत देता है।

जेपी मॉर्गन का मानना है कि टाटा कैपिटल अपनी मजबूत लायबिलिटी प्रोफाइल, डायवर्सिफाइज प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और दमदार ओमनी-चैनल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के दम पर फाइनेंशयिल सिस्टम्स में तेजी से ग्रोथ करेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी आने वाले सालों में अपना मार्केट शेयर बढ़ाने के लिए अच्छी स्थिति में है।

कम क्रेडिट कॉस्ट और मजबूत एसेट क्वालिटी

ब्रोकरेज ने टाटा कैपिटल की “रिस्क बिफोर ग्रोथ” रणनीति की सराहना की है, जिसके कारण कंपनी का ग्रॉस NPA और क्रेडिट कॉस्ट इंडस्ट्री में सबसे कम स्तर पर बना हुआ है। जेपी मॉर्गन के अनुसार यह मजबूत रिस्क मैनेजमेंट कंपनी को किसी भी एसेट क्वालिटी डाउनसाइकिल में बेहतर तरह से संभालने में सक्षम बनाता है।


FY26 में ROA में थोड़ी नरमी की आशंका

हालांकि ब्रोकरेज का मानना है कि आने वाले समय में टाटा कैपिटल के नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIMs), कम क्रेडिट कॉस्ट और ऑपरेटिंग लागत में सुधार की गुंजाइश है, लेकिन टाटा मोटर्स फाइनेंस के साथ विलय के चलते वित्त वर्ष 2026 में कंपनी का रिटर्न ऑन एसेट्स (ROA) करीब 1.9% तक सीमित रह सकता है।

नेट प्रॉफिट में 30% की ग्रोथ संभव

जेपी मॉर्गन ने कहा कि टाटा कैपिटल का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2026 से 2028 के बीच 30% CAGR की रफ्तार से बढ़ सकता है। इस अवधि में कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) भी 13.5% से 14.5% के बीच रहने की उम्मीद है।

वैल्यूएशन आकर्षक

रिपोर्ट के अनुसार, टाटा कैपिटल के शेयर अभी अपने FY27 के लिए अनुमानित बुक वैल्यू के आधार पर 2.6 गुना प्राइस-टु-बुक पर ट्रेड कर रहा है। जेपी मॉर्गन इस वैल्यूएशन को आकर्षक मानता है और इसे अच्छे रिस्क-रिवॉर्ड अवसर के रूप में देखता है।इससे पहले दो अन्य ब्रोकरेज फर्मों ने भी टाटा कैपिटल के शेयरों पर कवरेज शुरू की थी और दोनों ने इसे ‘ADD’ की रेटिंग दी थी।

स्टॉक का प्रदर्शन

टाटा कैपिटल के शेयर मंगलवार को 1.5% गिरकर 320.1 रुपए पर बंद हुआ। स्टॉक अभी भी अपने 326 रुपये के IPO प्राइस से नीचे ट्रेड कर रहा है और लिस्टिंग के बाद से एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ें- अपनी ही कंपनी के रोज ₹110 करोड़ के शेयर बेच रहा था यह CEO, अब हुआ बड़ा खुलासा

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।