अपनी ही कंपनी के रोज ₹110 करोड़ के शेयर बेच रहा था यह CEO, अब हुआ बड़ा खुलासा

एनवीडिया (Nvidia) के सीईओ और को-फाउंडर जेनसन हुआंग ने जून से अक्टूबर महीने के अंत तक, लगभग हर दिन एनवीडिया के 50,000 से 75,000 शेयर बेचे हैं। Nvidia के शेयरों का भाव को देखते हुए प्रत्येक ट्रांजैक्शन की वैल्यू आमतौर पर करीब 12 से 15 मिलियन डॉलर तक आती है।

अपडेटेड Nov 18, 2025 पर 11:11 PM
Story continues below Advertisement
Nvidia Shares: एनवीडिया (Nvidia) मार्केट वैल्यू के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है

एनवीडिया (Nvidia) के सीईओ और को-फाउंडर जेनसन हुआंग की ओर से महीनों तक लगभग हर ट्रेडिंग सेशन में करोड़ों के शेयर बेचने की खबर ने बाजार में हलचल मचा दी है। अमेरिकी शेयर मार्केट की रेगुलेटर SEC को दाखिल फाइलिंग की एक AI-आधारित विशलेषण से यह जानकारी सामने आई है। इर रिपोर्ट के मुताबिक, हुआंग ने 2025 में कई महीनों तक हर रोज एनवीडिया के लगभग 13 मिलियन डॉलर (करीब ₹110 करोड़) के शेयर बेचे हैं।

हर कुछ दिनों में 50,000–75,000 शेयरों की बिक्री

SEC की फॉर्म-4 फाइलिंग्स के मुताबिक, जेनसन हुआंग ने जून से अक्टूबर महीने के अंत तक, लगभग हर दिन एनवीडिया के 50,000 से 75,000 शेयर बेचे हैं। Nvidia के शेयरों का भाव को देखते हुए प्रत्येक ट्रांजैक्शन की वैल्यू आमतौर पर करीब 12 से 15 मिलियन डॉलर तक आती है। AI टूल्स ने इन्हीं डेटा-ट्रेण्ड्स को मिलाकर “13 मिलियन डॉलर प्रति दिन” का औसत निकाला।

इन सभी शेयरों की बिकवाली एक Rule 10b5-1 ट्रेडिंग प्लान के तहत हुईं, जिसे हुआंग ने मार्च 2025 में अपनाया था। इस प्लान के तहत वे साल के अंत तक कंपनी के अधिकतम 60 लाख शेयर बेच सकते थे। Nvidia के शेयरों में इस साल आई तेजी को देखते, हुआंग की ओर से बेचे गए शेयरों की कुल वैल्यू 1 अरब डॉलर (8,800 करोड़ रुपये से अधिक) के भी पार कर गई है।


AI निवेश बूम के बीच खुलासा चर्चा में

यह खुलासा ऐसे समय आया है जब एनवीडिया (Nvidia) दुनिया की सबसे बड़ी मार्केट वैल्यू वाली कंपनी बन गई है। कंपनी ने AI इंफ्रास्ट्रक्चर पर भारी निवेश किया है, जो इसके शेयरों में लगातार तेजी का कारण बना हुआ है। अमेरिकी स्टॉक मार्केट में भी इस साल तेजी का कारण एनवीडिया जैसी AI कंपनियां ही हैं।

Meta, Alphabet, Amazon और Microsoft जैसी कंपनियां इस साल AI पर 360 से 370 अरब डॉलर पूंजी खर्च करने जा रहे हैं, जो 2026 तक बढ़कर 470 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। यह पूरा खर्च मुख्यतः AI और डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर पर है।

हार्वर्ड के अर्थशास्त्री जेसन फुरमैन के अनुसार, 2025 की पहली छमाही में अमेरिका की GDP ग्रोथ का लगभग पूरा योगदान AI और डेटा सेंटर स्पेंडिंग से आया है। यानी यह निवेश अब मैक्रोइकॉनमी को भी प्रभावित कर रहा है।

Nvidia पर ऑर्डर्स की भारी लाइन

भले ही जेनसन हुआंग की इनसाइडर सेलिंग चर्चा का विषय बनी हुई है, लेकिन कंपनी के बिजनेस फंडामेंटल मजबूत दिख रहे हैं। हुआंग ने नवंबर में GTC इवेंट में बताया कि Nvidia को 2026 तक Blackwell और Rubin GPU के लिए लगभग 500 अरब डॉलर के ऑर्डर्स मिलने का अनुमान है। कंपनी आगामी 20 नवंबप को अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेगी।

यह भी पढ़ें- Stocks to BUY: टाटा मोटर्स CV, जोमैटो और वीवर्क… इन 3 शेयरों में मिल सकता है 38% तक रिटर्न

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।