Stocks to Watch: बुधवार 19 नवंबर को फोकस में रहेंगे ये 12 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: बुधवार 19 नवंबर को 12 कंपनियों के शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी। इनसे जुड़े अहम बिजनेस अपडेट सामने आए हैं। इससे इनके शेयरों में हलचल दिख सकती है। देखें पूरी लिस्ट।

अपडेटेड Nov 18, 2025 पर 11:14 PM
Story continues below Advertisement
GR Infra को Western Railways से ₹262 करोड़ का नया प्रोजेक्ट मिला है।

Stocks to Watch: बुधवार, 19 नवंबर को कई कंपनियों के शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी। इनसे जुड़े बड़े कॉरपोरेट अपडेट्स सामने आए हैं। IT, FMCG, गैस, इंजीनियरिंग और फाइनेंशियल सेक्टर की कंपनियों से महत्वपूर्ण घोषणाएं हुई हैं। TCS की नई साझेदारी से लेकर Infosys के बायबैक और HUL के डीमर्जर तक कई खबरें निवेशकों की नजर में रहेंगी।

TCS

टाटा ग्रुप की दिग्गज आईटी कंपनी TCS ने NHS सप्लाई चेन के साथ 5 साल की साझेदारी की घोषणा की है। इस डील के तहत कंपनी एआई-बेस्ड सॉल्यूशंस से ब्रिटेन के हेल्थकेयर सिस्टम की क्षमता और एफिशिएंसी को बेहतर बनाएगी।


HUL

FMCG कंपनी HUL ने अपने आइसक्रीम कारोबार के डीमर्जर के लिए 5 दिसंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। इसी तारीख के आधार पर शेयरधारकों को Kwality Wall’s (India) Ltd के शेयर मिलेंगे। कंपनी ने बताया कि डीमर्जर स्कीम 1 दिसंबर 2025 से प्रभावी हो जाएगी।

HUL

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने (HUL) ने बॉबी परीख को 1 दिसंबर 2025 से स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है। वे पहले Ernst & Young India के CEO रह चुके हैं। उनकी पांच साल की नियुक्ति शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर करेगी।

Infosys

दिग्गज कंपनी Infosys ने बताया है कि उसका ₹18,000 करोड़ का शेयर बायबैक 20 नवंबर को खुलेगा और 26 नवंबर को बंद होगा। बायबैक टेंडर ऑफर रूट से किया जाएगा।

Mahanagar Gas (MGL)

MGL ने कहा कि वडाला स्थित उसके सिटी गेट स्टेशन पर गैस आपूर्ति बहाल हो गई है। GAIL ने RCF Trombay परिसर के भीतर क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत पूरी कर ली। अब मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई के प्रभावित CNG स्टेशनों पर सप्लाई फिर शुरू हो गई है।

Choice International

Choice International की सहायक कंपनी ने Ayoleeza Consultants में 100% हिस्सेदारी खरीद ली है। अधिग्रहण के बाद कंपनी के लाइव ऑर्डर्स में ₹200 करोड़ से अधिक की वृद्धि हुई है।

Goel Construction

Goel Construction को आदित्य बिड़ला ग्रुप से ₹173 करोड़ का नया ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर पाली सीमेंट वर्क्स यूनिट में सिविल वर्क से जुड़ा है।

Nucleus Software

Nucleus Software के बोर्ड ने पराग भिसे की दोबारा सीईओ के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी है। उनका नया कार्यकाल दो साल के लिए प्रभावी रहेगा।

Escorts Kubota

एग्रीकल्चर इक्विपमेंट बनाने वाली Escorts Kubota ने भारत में तीसरी पीढ़ी के राइड-ऑन राइस ट्रांसप्लांटर्स लॉन्च किए हैं। कंपनी का कहना है कि यह तकनीक धान की रोपाई को तेज और अधिक कुशल बनाएगी।

Azad Engineering

Azad Engineering ने Pratt & Whitney Canada Corp के साथ विमान इंजन कंपोनेंट्स के निर्माण और विकास के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता किया है।

GR Infra

GR Infra को Western Railways से ₹262 करोड़ का नया प्रोजेक्ट मिला है। इसमें रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े निर्माण कार्य शामिल हैं।

NSDL

NSDL को SEBI की ओर से डिस्क्लोजर नियमों का पालन न करने पर चेतावनी पत्र जारी किया गया है। रेगुलेटर ने कंपनी से अनुपालन मानकों को सख्ती से सुनिश्चित करने को कहा है।

Nifty Outlook: 19 नवंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम? जानिए एक्सपर्ट से

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।