Nifty Outlook: निफ्टी दो मजबूत सत्रों के बाद एक बार फिर मंगलवार को 26,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के पास अटक गया और 103 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। इंडेक्स कमजोर शुरुआत के बाद शुरुआती ट्रेड में और फिसला। मिड-सेशन में हल्की रिकवरी दिखी, लेकिन वह टिक नहीं पाई और बाजार दिन के निचले स्तरों के पास बंद हुआ।
अब बुधवार को बाजार की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, पहले जान लेते हैं कि मंगलवार के कारोबारी सत्र में क्या खास हुआ।
एक्सपायरी डे की वजह से वोलैटिलिटी
वीकली एक्सपायरी के कारण वोलैटिलिटी ज्यादा रही, खासकर दूसरे हाफ में बिकवाली हावी रही। इसी गिरावट के साथ निफ्टी की लगातार छह दिन की तेजी का सिलसिला टूट गया। निफ्टी स्टॉक्स में Bharti Airtel, Axis Bank और Asian Paints टॉप गेनर्स रहे। वहीं Tata Consumer Products, Tech Mahindra और Jio Financial Services की कमजोरी ने इंडेक्स पर दबाव डाला।
सभी प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। रियल्टी, आईटी और मेटल सेक्टर्स में सबसे ज्यादा कमजोरी दिखी। ब्रॉडर मार्केट का हाल और खराब रहा-Nifty Midcap 100 में 0.60% और Nifty Smallcap 100 में 1% से ज्यादा की गिरावट आई।
Groww की पेरेंट कंपनी का जोरदार प्रदर्शन
इस बीच, ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म Groww की पैरेंट कंपनी Billionbrains Garage Ventures Ltd के शेयरों में लगातार पांचवें दिन तेजी रही और मंगलवार को भी 7% उछाल आया। लिस्टिंग के बाद से यह शेयर अबतक करीब 90% चढ़ चुका है। कंपनी का मार्केट कैप अब ₹1.1 लाख करोड़ पहुंच गया है, जो कई लिस्टेड कैपिटल मार्केट कंपनियों से ज्यादा है।
निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय
HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी (Nifty) का शॉर्ट टर्म का तेजी का रुख बरकरार है। मौजूदा कंसोलिडेशन (consolidation) या कमजोरी का दौर अगले कुछ सेशन में खत्म हो सकती है। शेट्टी के मुताबिक, निफ्टी को 25,800-25,750 के आसपास सपोर्ट मिलने की उम्मीद है, जहां से उछाल आ सकता है।
Centrum Broking के नीलेश जैन ने कहा कि रेजिस्टेंस जोन से ऊपर एक निर्णायक कदम 26,200 की ओर उछाल का रास्ता खोल सकता है। उन्होंने नीचे की ओर तत्काल सपोर्ट 21-डीएमए (21-DMA) के पास 25,800 पर बताया। जैन ने कहा कि निफ्टी कंसोलिडेशन फेज में है। यह पूरा होने पर नए रिकॉर्ड हाई लेवल (fresh record highs) के लिए मंच तैयार कर सकता है।
Angel One के ओशो कृष्णन के मुताबिक, कुल मिलाकर सेंटीमेंट पॉजिटिव बना हुआ। यह गिरावट पर खरीदारी (buy-on-dips) को सपोर्ट करती है।
LKP Securities के रूपक डे के मुताबिक, निफ्टी लगातार दूसरे दिन 150 अंकों के एक सख्त दायरे में बंद रहा। सपोर्ट 25,850 पर है। इससे नीचे टूटने पर 25,700 की ओर गिरावट शुरू हो सकती है। उन्होंने आगे कहा, 'ऊपर की ओर, रुझान को पलटने के लिए 26,000-26,050 पर रेजिस्टेंस को पार करना होगा।'
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।