Get App

PhysicsWallah Shares: फिजिक्स वाला के शेयर 15% धड़ाम, लिस्टिंग के बाद 3 दिन में ₹12,000 करोड़ डूबे

PhysicsWallah Share Price: एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला के शेयरों में आज 20 नवंबर को लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 15% तक टूट गया। इसके साथ ही कंपनी के शेयर अब बस तीन दिन में अपने लिस्टिंग प्राइस से करीब 16 प्रतिशत तक नीचे आ चुके हैं

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 2:29 PM
PhysicsWallah Shares: फिजिक्स वाला के शेयर 15% धड़ाम, लिस्टिंग के बाद 3 दिन में ₹12,000 करोड़ डूबे
PhysicsWallah Share Price: फिजिक्सवाला की शुरुआत 2016 में एक YouTube चैनल के रूप में हुई थी

PhysicsWallah Share Price: एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला के शेयरों में आज 20 नवंबर को लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 15% तक टूट गया। इसके साथ ही कंपनी के शेयर अब बस तीन दिन में अपने लिस्टिंग प्राइस से करीब 16 प्रतिशत तक नीचे आ चुके हैं। हालांकि, इस गिरावट के बावजूद फिजिक्स वाला के शेयर अभी भी अपने 109 रुपये के IPO प्राइस से करीब 11% ऊपर ट्रेड कर रहे हैं।

मार्केट कैप में ₹12,000 करोड़ का नुकसान

फिजिक्सवाला का मार्केट वैल्यू आज ₹35,000 करोड़ से नीचे फिसल गया, जो लिस्टिंग के दिन के देखे गए ₹46,300 करोड़ से लगभग ₹12,000करोड़ कम है। यह पूरी गिरावट सिर्फ तीन दिनों में आई है।

कैसा रहा फिजिक्सवाला का मार्केट डेब्यू?

फिजिक्सवाला के शेयर 18 नवंबर को NSE पर 145 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके IPO प्राइस से 33% ऊपर था। डेब्यू के दिन यह और उछलकर ₹156.49 पर बंद हुआ, लगभग 44% की बढ़त। दूसरे दिन शेयर ने तेजी खो दी और 11% तक गिरकर ₹138.54 के स्तर तक आ गया, और बाद में ₹143.28 पर बंद हुआ। तीसरे दिन यानी आज 20 नवंबर को शेयर फिर टूटकर ₹121.22  पर ट्रेड कर रहा है, जो 15% से अधिक गिरावट है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें