Get App

Share Market Rise: शेयर बाजार ने इन 3 कारणों से भरी उड़ान, सेंसेक्स-निफ्टी ने तोड़ा एक साल का रिकॉर्ड

Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों में गुरुवार 20 नवंबर को लगातार दूसरे दिन शानदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अपने एक साल के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। जहां सेंसेक्स ने 570 अंकों की उड़ान भरी। वहीं निफ्टी 26,200 के पार पहुंच गया। ग्लोबल बाजारों में तेजी और विदेशी निवेशकों की ताजा खरीदारी से निवेशकों के सेंटीमेंट को मजबूती मिली

Vikrant singhअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 4:08 PM
Share Market Rise: शेयर बाजार ने इन 3 कारणों से भरी उड़ान, सेंसेक्स-निफ्टी ने तोड़ा एक साल का रिकॉर्ड
Share Market Rise: विदेशी निवेशकों ने बुधवार को 1,580.72 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों में गुरुवार 20 नवंबर को लगातार दूसरे दिन शानदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अपने एक साल के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। जहां सेंसेक्स ने 570 अंकों की उड़ान भरी। वहीं निफ्टी 26,200 के पार पहुंच गया। ग्लोबल बाजारों में तेजी और विदेशी निवेशकों की ताजा खरीदारी से निवेशकों के सेंटीमेंट को मजबूती मिली।

दोपहर 2 बजे के करीब, सेंसेक्स 582.33 अंक यानी 0.67% बढ़कर 85,768.52 के 52-हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 176.15 अंक या 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 26,228 पर पहुंच गया, जो इसका नया 52-वीक हाई है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 446 अंकों की तेजी के साथ 85,632.68 पर बंद हुए। जबकि निफ्टी 139 अंकों की तेजी के साथ 26,192.15 पर बंद हुआ।  आयशर मोटर्स, टेक महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे दिग्गज शेयरों में 3 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली।

शेयर बाजार में आज की इस तेजी के पीछे 3 बड़े कारण रहे-

1. विदेशी निवेशकों की खरीदारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें