Nifty Outlook: निफ्टी में गुरुवार को बुल्स का जोर दिखा और इंडेक्स अपने ऑल-टाइम हाई के करीब पहुंच गया। डेली चार्ट पर निफ्टी हाल के स्विंग हाई के ऊपर निकला, जिससे बाजार में बुलिश सेंटिमेंट और मजबूत हो गया। इंडेक्स इंट्रा-डे के ऊपरी स्तरों से थोड़ा फिसलते हुए 139 अंक बढ़कर 26,192 पर बंद हुआ।
