Get App

अदाणी ग्रुप ने AWL Agri Business में बाकी हिस्सेदारी बेचने के लिए ब्लॉक डील लॉन्च की

इस हफ्ते की शुरुआत में अदाणी ग्रुप ने AWL Agri Business में अपनी 13 फीसदी हिस्सेदारी विल्मर इंटरनेशनल की एक इकाई को बेची थी। अब वह बाकी 7 फीसदी हिस्सेदारी भी बेचने जा रहा है। इस डील के लिए प्रति शेयर 275 रुपये का फ्लोर प्राइस तय किया गया है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 7:49 PM
अदाणी ग्रुप ने AWL Agri Business में बाकी हिस्सेदारी बेचने के लिए ब्लॉक डील लॉन्च की
अदाणी ग्रुप स्ट्रेटेजी के तहत एफएमसीजी बिजनेस से बाहर निकल रहा है।

अदाणी ग्रुप एडब्ल्यूएल एग्री बिजनेस (पहले नाम अदाणी विल्मर) में अपनी बाकी हिस्सेदारी भी बेचने जा रहा है। इसके लिए ग्रुप ने करीब 2,500 करोड़ रुपये की एक ब्लॉक डील लॉन्च की है। यह डील होने के साथ ही एडब्ल्यूएल एग्री बिजनेस में अदाणी ग्रुप की पूरी हिस्सेदारी खत्म हो जाएगा। इंडस्ट्री से जुड़े कई सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

बाकी 7 फीसदी हिस्सेदारी बेच रहा अदाणी ग्रुप

एक सूत्र ने कहा, "अदाणी कमोडिटीज एलएलपी ने AWL Agri में अपनी बाकी 7 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए एक डील लॉन्च की है। यह कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी है।" एक दूसरे व्यक्ति ने भी इस डील को कनफर्म किया। उन्होंने बताया कि इस डील के लिए प्रति शेयर 275 रुपये का फ्लोर प्राइस तय किया गया है। यह AWL Agri के शेयरों के क्लोजिंग प्राइस से 0.6 फीसदी कम है।

जेफरीज इस डील में कर रहा है मदद 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें