Get App

Stock Crash: फार्मा कंपनी के शेयर दो दिन में 23% टूटे, ₹8 करोड़ के बैंक लोन पर कंपनी हुई डिफॉल्ट

Mangalam Drugs Shares: फार्मा सेक्टर की कंपनी मंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक्स के शेयरों में पिछले दो दिनों से भारी बिकवाली देखने को मिल रही है। कंपनी के दो बैंक लोन पर डिफॉल्ट की जानकारी सामने आने के बाद शेयर लगातार गिरावट में है। गुरुवार 20 नवंबर को कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 13% से अधिक टूट गए

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 7:17 PM
Stock Crash: फार्मा कंपनी के शेयर दो दिन में 23% टूटे, ₹8 करोड़ के बैंक लोन पर कंपनी हुई डिफॉल्ट
Mangalam Drugs Shares: कंपनी ने कहा कि वह बैंकों से लोन रीस्ट्रक्चरिंग की मांग कर रही है

Mangalam Drugs Shares: फार्मा सेक्टर की कंपनी मंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक्स के शेयरों में पिछले दो दिनों से भारी बिकवाली देखने को मिल रही है। कंपनी के दो बैंक लोन पर डिफॉल्ट की जानकारी सामने आने के बाद शेयर लगातार गिरावट में है। गुरुवार 20 नवंबर को कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 13% से अधिक टूट गए। इसके साथ ही पिछले दो दिनों में इस शेयर का 23% तक गिर चुका है।

कंपनी के शेयरों ने गुरुवार को 47.27 रुपये का अपना नया 52-वीक लो भी छुआ। यह पिछले साल नवंबर में बने 128.01 रुपये के 52-वीक हाई से करीब 63% नीचे है। हालांकि दिन के अंत में शेयर में मामूली रिकवरी हुई और यह 48.43 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

दो दिन में 20 करोड़ का मार्केट कैप साफ

मंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक्स का मार्केट कैप 18 नवंबर को जहां 97 करोड़ रुपये था। वहीं दो दिनों में यह घटकर 77 करोड़ रुपये रह गया। यानी सिर्फ दो दिनों में लगभग ₹20 करोड़ का नुकसान निवेशकों को हुआ। ये गिरावट उस समय आई जब कंपनी ने बताया कि वह ₹8 करोड़ के दो बैंक लोन पर डिफॉल्ट कर चुकी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें